कोयला ने पिया जहरीला पदार्थ हुई मौत, पति हुआ गिरफ्तार

0
180

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी।  बाराबंकी कोठी थाना क्षेत्र के छोटा मंझियावॉ गांव में एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ पीकर जीवन लीला समाप्त कर ली प्राप्त जानकारी के अनुसार कोयला उर्फ उर्मिला पत्नी शिव कुमार आयु करीब 28 ने परिवारिक कलह के चलते जहरीला पदार्थ पी लिया जिसके बाद उसकी हालत नाजुक हो गई आनन-फानन में आसपास के लोगों के द्वारा कोठी कस्बा इलाज के लिए लेकर आया गया .जहां उसकी मौत हो गई, इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तुरंत मौके पर पहुंची कोठी पुलिस व प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत यादव ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए इस पूरी घटना की जानकारी क्षेत्राधिकारी हैदर गढ़ जे एन अस्थाना को दिया मौके पर पहुंचे क्षेत्र अधिकारी ने जांच पड़ताल करते हुए विधिक कार्यवाही में लग गए. इसी बीच कोयला उर्फ उर्मिला के पति शिव कुमार को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए थाने ले आई, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक उर्मिला की बहन के लड़के ने अपने मौसा, यानी उर्मिला के पति के ऊपर गंभीर आरोप लगाया . मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, मैं घर पर ही था कि मौसा ने  मौसी  को एक दिन पहले व घटना से चंद घंटा पहले भी  बुरी तरीके से मारापीटा था , इसी से परेशान होकर महिला ने घर में रखे केला पकाने वाला केमिकल पीकर मौत के घाट उतार गई . इस पूरे मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक कृष्णकांत यादव ने  बताया कि मामला संज्ञान में है उचित कार्यवाही की जा रही है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here