Friday, September 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiअच्छे कार्य के लिए सीओ थाना प्रभारियों को मिला एसपी के द्वारा...

अच्छे कार्य के लिए सीओ थाना प्रभारियों को मिला एसपी के द्वारा प्रशस्ति पत्र 

 

अवधनामा संवाददाता(श्रवण चौहान)

प्रशस्ति पत्र पाकर खुश हुए थाना प्रभारी
कोठी लोनी कटरा नगर कोतवाली हैदर गढ़ प्रभारी निरीक्षक भी हुए सम्मानित
बाराबंकी । के पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने प्रभारी निरीक्षक व क्षेत्राधिकारी को सम्मानित करने का काम किया है। यह प्रशस्ति पत्र अच्छे कार्यों को लेकर दिया गया है। आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्राधिकारी एवं अच्छा कार्य करने वाले प्रभारी निरीक्षक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जानकारी के लिए बता दें कि सदर क्षेत्राधिकारी नवीन कुमार सिंह को तथा क्षेत्राधिकारी हैदर गढ़ बीनू सिंह को सम्मानित किया गया इसके अलावा फतेहपुर क्षेत्राधिकारी को अच्छे कार्य करने के लिए सम्मानित करने के साथ-साथ नगर कोतवाली में तैनात प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्या हैदर गढ़ प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार इसके अलावा मसौली प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह लोनी कटरा प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह को भी सम्मानित किया गया है। बता दे कि  अच्छे कार्यों के लिए पुलिस विभाग समेत क्षेत्र में नाम कमाने वाले लोनी कटरा प्रभारी निरीक्षक गजेंद्र प्रताप सिंह भी पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के द्वारा सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि सभी प्रभारी निरीक्षको को प्रशस्ति पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स के द्वारा दिया गया है। हमारे संवाददाता श्रवण चौहान गजेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक लोनी कटरा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मेरे अच्छे कार्यों को हमारे पुलिस अधीक्षक देखते हैं और मुझे प्रशस्ति पत्र देने का काम किया इसी क्रम में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्या ने हमारे संवाददाता श्रवण चौहान से बातचीत करते हुए कहा कि हम प्रभारी निरीक्षको के लिए सौभाग्य बात है कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशस्ति पत्र मिला थाना क्षेत्र और भी मेहनत से कार्य किया  जाएगा। कोठी प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर को भी पुलिस अधीक्षक के द्वारा सम्मानित किया गया है कोठी थाना में तैनात पुलिसकर्मियों में उत्साह की लहर है । कोठी प्रभारी निरीक्षक संजीत कुमार सोनकर ने कहा कि अच्छे से काम करूंगा कभी भी कोई शिकायत का मौका नहीं देंगे तो वहीं अन्य प्रभारी निरीक्षक अपने आप को गौरवमय  महसूस  कर रहे है ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular