सी ओ मौदहा नें लूट की घटना का 24 घन्टे के अंदर किया खुलासा

0
201

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

लूट किए गए माल, घटना में प्रयुक्त वाहन व अवैध तमंचा सहित 07 अभियुक्त गिरफ्तार

मौदहा हमीरपुर :दिनांक 30.08.2023 को रात में थाना मौदहा अन्तर्गत ग्राम मकरांव व मदारपुर(नेशनल हाइवे) में घटित लूट की घटना के सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अज्ञात स्कार्पियों सवार व बाइक सवार के विरूद्ध मु0अoसं) 351/23 धारा 392 भा0द0सं० व मु0अ0सं0 352/23 व धारा 392 भा0द0सं० थाना हाजा पर पंजीकृत किया गया था।
उपरोक्त घटना के खुलासे के सम्बन्ध मे पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा 02 टीमों का गठन किया गया था। जिसके क्रम मे दिनांक 31.08.2023 को थाना मौदहा एवं थाना सिसोलर की पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुए की लूट की घटना के अभियुक्त परछा मोड़ पर स्कार्पियो गाड़ी व मोटरसाइकिल सहित खडे है। उपरोक्त सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर अभियुक्त गण गाड़ी से उतरकर भागने लगे कि पुलिस टीम द्वारा घेरकर मौके से 07 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
जिनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त हीरो स्प्लेण्डर मो0सा0, स्कार्पियो, लूट किया गया माल व अवैध तमंचा एवं कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जिनका पूर्व का भी आपराधिक इतिहास रहा। अभियुक्तो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में
मो0 सद्दाम पुत्र मो0 पीर गुलाम निवासी तकिया (पूर्वी तरौस) कस्बा मौदहा थाना मौदहा जनपद हमीरपुर उम्र 22 वर्ष, अरमान खान पुत्र ग्यासुद्दीन निवासी ग्राम नरायच थाना मौदहा जनपद हमीरपुर उम्र 21 वर्ष, पवन कुमार अहिरवार पुत्र सुशील कुमार अहिरवार निवासी मोहल्ला हुसैनिया निकट रहमानिया इण्टर कालेज कस्बा व थाना मौदहा जनपद हमीरपुर उम्र 20 वर्ष, जमसेउद्दीन पुत्र इमामुद्दीन निवासी मु0 बाघू कस्बा व थाना मौदहा जनपद हमीरपुर उम्र 21 वर्ष, विष्णुकान्त श्रीवास पुत्र परमेश्वरी दयाल निवासी मु0 हटवारा कस्बा सरीला थाना जरिया जनपद हमीरपुर उम्र करीब 22 वर्ष, अजय सोनी पुत्र राजाबाबू सोनी निवासी काशीराम कालौनी मराठीपुरा थाना मौदहा जनपद हमीरपुर उम्र 20 वर्ष व प्रशान्त उर्फ आकाश वर्मा पुत्र शिवदास वर्मा निवासी मुहल्ला हुसैनिया (रहमानिया इण्टर कालेज के पास) थाना मौदहा जनपद हमीरपुर उम्र 22 वर्ष।
बरामदगी का विवरण
1) घटना मे प्रयुक्त हीरो स्प्लेण्डर मोटर साइकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 91 H 4128 व स्कार्पियो नं0 UP 91 C 4999
2) लूट किए गए 6300 रुपये नगद
3) 02 अदद मोबाईल सैमसंग
4) 02 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व जिन्दा कारतूस
5) पर्श, ड्राईविंग लाईसेंस, आईडी कार्ड, एटीएम, आधार कार्ड व पैन कार्ड,
अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास का विवरण।
*पवन कुमार अहिरवार पुत्र सुशील कुमार अहिरवार निवासी मोहल्ला हुसैनिया निकट रहमानिया इण्टर कालेज कस्बा व थाना मौदहा जनपद हमीरपुर*
1) मु0अ0सं0 556/22 धारा 380 भादसं थाना मौदहा जनपद हमीरपुर
*प्रशान्त उर्फ आकाश वर्मा पुत्र शिवदास वर्मा निवासी मुहल्ला हुसैनिया थाना मौदहा जनपद हमीरपुर*
1) मु0अ0सं0 409/18 धारा 380/411 भादसं थाना मौदहा जनपद हमीरपुर
2) मु0असं0 594/22 धारा 354ख,354घ,452,504,506 भादसं थाना मौदहा जनपद हमीरपुर
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम:-*
1. प्र0नि0 सुरेश कुमार सैनी थाना मौदहा
2. क्रा0निरी0 चन्द्रशेखर गौतम थाना मौदहा
3. वरि0उ0नि0 पंकज तिवारी थाना मौदहा
4. हे0का0 राजबहादुर थाना मौदहा
5. का0 विनोद कुमार थाना मौदहा
6. का0 अमित कुमार थाना मौदहा
7. का0 प्रभात दुबे थाना मौदहा
8. का0 मनोज तोमर थाना मौदहा
9. उ0नि0 विवेक कुमार त्रिपाठी थाना सिसोलर
10. का0 अंजनी मिश्रा थाना सिसोलर
11. का0 मदन मोहन थाना सिसोलर
12. का0 कुलदीप मिश्रा थाना सिसोलर
13. का0 अश्वनी थाना सिसोलर

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here