सीओ द्वितीय ने चौकीदारों को कंबल, टॉर्च, टिफन, गर्म कपड़ें किए वितरित

0
70

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। दीपावली पर्व पर पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वितीय प्रीति यादव ने चौकीदारों की हौंसला अफजाही करते हुए उन्हें कम्बल, टॉच, टिफन व गर्म कपड़े बांट उन्हें पर्व की बधाई देते हुए उनके कार्यो की प्रशंसा की।
थाना जनकपुरी परिसर में थानाध्यक्ष अविनाश गौतम की देखरेख में चौकीदारों को दीपावली पर्व पर सम्मान किया गया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वितीय प्रीति यादव ने चौकीदारों की हौंसला अफजाही करते हुए उन्हें कंबल, टॉर्च, टिफन, गर्म कपड़े, साफा आदि सामान वितरित किए और उन्हें निष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त चौकीदारों से अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखने हेतु अपील की गई तथा कोई भी सूचना मिलने पर थाना हाजा को सूचित करने के निर्देश दिए गये। ग्राम चौकीदार भी अपने इस मान से अविभूत दिखाई दिये। उन्होंने कहा कि सेवा के बदले यह तोहफा उनकी जिम्मेदारियों को और भी बढ़ा देता है। उन्होंने संकल्प लिया कि वह अपना फर्ज ईमानदारी पूर्वक निभाते रहेंगे। प्रभारी इंस्पेक्टर अविनाश गौतम ने कहा कि ग्राम चौकीदार यानी ग्राम प्रहरी अपने प्रभाराधीन आने वाले गावों की देखरेख में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here