सीओ व प्रभारी निरीक्षक ने महिला आरक्षियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

0
171

अवधनामा संवाददाता

बबेरू/बांदा। बबेरू कोतवाली में दीपावली पर्व पर रंगोली सजाकर एवं भजन कीर्तन के साथ धूमधाम से दीपावली का पर्व मनाया गया है। और रंगोली सजाने पर महिला आरक्षियों को सीओ एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।
बबेरू कोतवाली पर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में दीपावली पर्व पर कोतवाली परिसर एवं शबरी माता मंदिर पर बड़े उत्साह के साथ महिला आरक्षियों के द्वारा तरह-तरह की रंगोली सजाई गई थी, तथा समस्त पुलिस कर्मियों के द्वारा मिलकर धूमधाम से दीपदान किया गया था, साथ-साथ मंदिर पर संध्या भजन कीर्तन का भी आयोजन हुआ था, उन्हीं रंगोलिया की सुंदरता को देखते हुए आज बुधवार को सीओ राकेश कुमार सिंह एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के द्वारा महिला आरक्षियों को नगदी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है, और उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर कोतवाली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here