Tuesday, May 13, 2025
spot_img
Homekhushinagarउल्टी दस्त की शिकायत पर सतभरिया गांव का सीएमओ ने किया दौरा

उल्टी दस्त की शिकायत पर सतभरिया गांव का सीएमओ ने किया दौरा

अवधनामा संवाददाता

मथौली बाजार, कुशीनगर। विकास खंड मोतीचक के ग्राम पंचायत सताभरिया महुअवा में पिछले दिनों उल्टी दस्त की शिकायत पर सीएमओ सुरेश पटारिया ने मंगलवार को दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव में साफ-सफाई के साथ छिड़काव का निर्देश दिया।

जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी लालबचन उम्र 60 की पिछले दिनों उल्टी दस्त होने पर परिजन सीएचसी मथौली भर्ती कराया गया। जिसे संदिग्ध देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। इसकी जानकारी होने पर सीएमओ डा. सुरेश पटारिया ने मंगलवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सूर्यभान कुशवाहा के साथ स्वास्थ्य टीम गांव पहुंचकर करीब 50 मरीजों को जांचकर दवा वितरण किया गया। साथ ही सभी लोगों को मलेरिया का स्लाइड बनाने के साथ डेंगू का भी जांच किया गया तथा एंटीलार्वा, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया। स्वास्थ टीम में डॉ सुधीर तिवारी, डॉ विनोद गुप्ता, रागिनी मिश्रा, यशवंत सिंह सहित एएनएम व आशा कर्मी मौजूद रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular