अवधनामा संवाददाता
मथौली बाजार, कुशीनगर। विकास खण्ड मोतीचक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर धुस, ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर व नरायनपुर गांव स्थित एएनएम सेंटर व आयुष्मान आरोग्य मंदिर का मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश पटारिया ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया तथा कमियां पाए जाने पर सम्बंधित स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आम जन मानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का कहा।
सीएमओ सबसे पहले एएनएम सेंटर लक्ष्मीपुर धुस पहुंचे वहां तैनात एएनएम कला कान्ति मिश्रा से गर्भवती महिलाओं तथा नवजात बच्चों के टीकाकरण सम्बन्धित जानकारी प्राप्त किया। उसके बाद एएनएम सेंटर लक्ष्मीपुर पहुंचे जहां तैनात एएनएम कुश्मावती व सीएचओ नूरशमा हुसैन से आभा कार्ड, ई संजीवनी, एनसीडी की जानकारी लिए साथ ही पानी सप्लाई के विषय में पूछे तो बताया गया पानी सप्लाई है। उसके बाद आयुष्मान आरोग्य मंदिर नरायनपुर पहुंचे वहां मौजूद सीएचओ लक्ष्मी निषाद से आभा कार्ड व गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच पंजिका रजिस्टर का अवलोकन किए और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी मोतीचक डॉ. राजेश कुमार मद्धेशिया, पुजा मिश्रा व कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।