सीएमओ ने सामुदायिक केंद्र का किया निरिक्षण और दिए आवश्यक निर्देश

0
155

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज :  मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज डॉ नानक सरन के द्वारा सामुदायिक चिकित्सा केंद्र  रामनगर का औचक निरीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  की ओपीडी, टेलीमेडिसिन, फैमिली वेलफेयर काउंसलर के द्वारा की गई काउंसिलिंग, अर्श काउंसलर के द्वारा किये जा रहे कार्य, लेबर रूम,  चिकित्सालय की सफाई, चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति आदि की समीक्षा सीएमओ द्वारा किया गया। अर्श  काउंसलर मनोज कुमार के कमरे में गंदगी पाए जाने एवं फील्ड विजिट नही किए जाने के कारण अधीक्षक से इसको कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा वेतन का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने  चिकित्सालय में संचालित टेलीमेडिसिन सेवा का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर  इस सेवा के लाभ से आम जनता में लोकप्रिय बनाने का निर्देश चिकित्सा अधीक्षक को दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अधीक्षक को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्य कर रहे संविदा कर्मियों को मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से अवकाश स्वीकृत करने का निर्देश दिया। उक्त निर्देश का पालन न करने पर संबंधित अधीक्षक की जबाबदेही सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लेबर रूम एवं चिकित्सालय की साफ-सफाई एवं रिकार्डो के रखरखाव से असंतोष प्रकट करते हुए चिकित्सा अधीक्षक की तत्काल ध्यान देने का निर्देश दिया। जिले स्तर से उपलब्ध कराए गए निर्धारित राजिस्टरो का उपयोग नही होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए बीपीएम आशीष मिश्रा को  कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। विजिट के दौरान रोड एक्सीडेंट में गम्भीर रूप से घायल दंपत्ति का तत्काल उपचार प्रारम्भ करवाया। चिकित्सालय के विजिट बाद  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने टिकुरी रामनगर में आयोजित वहसंद  सत्र का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा एनम का माइक्रोप्लान, टैली शीट, आरसीएच  रजिस्टर,आवश्यक दवाएं एवं लॉजिस्टिक आदि का निरीक्षण किया गया। गर्भवती एवं धात्री महिलाओं हेतु संचलित ”एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर”की समीक्षा करते हुए एनम  को  सेवाओं को एकावच  पोर्टल पर अपडेट करने का भी निर्देश दिया। विजिट के दौरान चिकित्सा अधीक्षक रामनगर डॉ.नीरज सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here