Monday, March 17, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiसीएमओ ने किया सूरतगंज सीएससी का निरीक्षण

सीएमओ ने किया सूरतगंज सीएससी का निरीक्षण

अवधनामा संवाददाता
गंदगी देख जताई नाराजगी, अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
सूरतगंज, बाराबंकी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने मंगलवार क़ी दोपहर सूरतगंज सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर गंदगी देखकर नाराजगी जताई और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए मातहत को निर्देशित किया। वहीं अनुपस्थित कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी की है। साथ ही वार्डब्वॉय के एक दिन के मानदेय कटौती किए जाने का फरमान जारी किया है।
सूरतगंज सीएचसी पहुंचे सीएमओ डा.अवधेश कुमार यादव ने ड्यूटी पंजिका को गहनता से देखा।तत्पश्चात अनुपस्थित रही दंतचिकित्सक डा.अपूर्वा शर्मा के संग में नेत्र चिकित्साक डा.अमृता प्रीतम को कारण बताओ नोटिस भी जारी की है।वहीं आरबीएसके की टीम में अनुपस्थित रही डा. पूजा रावत एवं डा.स्वेता सिंह को नोटिस दिए जाने की बात कहीं है।स्टाफ नर्स सीमा देवी भी बिना वजह के अनुपस्थित थी।इन सभी को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है।रंग रोगन के साथ अधूरे पड़े बिजली के स्पलाईं के कार्य को अतिशीघ्र पूरा किए जाने के निर्देश यहां के इंचार्ज डा.राजर्षि त्रिपाठी को दिए हैं। वहीं अस्पताल में मौजूद डा. ज्योति तिवारी एवं रिजवान और डा. फुरकान के संतोषजनक कार्यों की प्रशंसा की है।जबकि साफ सफाई में हीलाहवाली बरतने वाले वार्ड ब्वॉय राजकुमार राय का एक दिन का मानदेय कटौती किए जाने की बात कही है। उन्होंने आंकिक कक्ष, डाटा आपरेटर कक्ष, एक्सरे रूम, ओपीडी व प्रसव कक्ष देखा। आकस्मिक कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डाक्टरों सहित अंय कर्मचारी मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular