क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का फीता काटकर सी एम ओ ने किया शुभारम्भ–

0
154

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करौंदिया पहुंचकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी के त्रिपाठी ने जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 143 हेल्थ एवं बेलनेस सेंटर पर चल रहे टीबी रोग के साथ कुष्ठ रोग फाइलेरिया तथा कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बोले शासन की मंशा है कि 2025 तक टीवी, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया तथा कालाजार को जड़ से खत्म करना शासन का लक्ष्य है। इसी क्रम में जिले के हर केन्द्रों पर उक्त कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। क्षय रोग दिवस के रूप में यह कार्यक्रम सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी डटे हुए हैं।। इस कार्यक्रम के तहत सभी आशा बहुओं को घर-घर जाकर ऐसे रोग से ग्रसित रोगियों की पहचान करनी है। माह की हर 15 तारीख को सेन्टरों पर इसकी जांच की जायेगी। ऐसे रोग किसी व्यक्ति में पाये जाने पर शासन के निर्देशानुसार उसका नि: शुल्क इलाज होगा। इस मौके पर मुख्य रूप से डा0 आर0 के0 कन्नौजिया, लालजी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, संतोष यादव डीपीएम, विकास यादव, डा0 सावित्री मिश्रा, विवेक मिश्रा डीपीसी, डॉक्टर नजीब, डॉक्टर आदित्य दुबे, सुरेश कुमार वरिष्ठ पर्यवेक्षक, विवेक पांडे एलटी, सौरभ भास्कर, रंजना सिंह टीबी एचबी, रणवीर यादव एलटी, अंकित फार्मासिस्ट, एवं जहीर खान, दया लाल यादव, अब्दुल रशीद, इत्यादि स्वास्थ्य कर्मियों ने क्षय दिवस में हिस्सा लेकर सहयोग किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here