Saturday, August 9, 2025
spot_img
Homekhushinagarनिक्षय दिवस का सीएमओ ने फीता काटकर किया शुभारंभ

निक्षय दिवस का सीएमओ ने फीता काटकर किया शुभारंभ

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। जिला क्षयरोग केन्द्र पर प्रथम निक्षय दिवस का शुभारंभ मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ सुरेश पटारिया ने गुरुवार को फीता काटकर किया । इस अवसर पर टीबी जागरूकता बैठक डॉ संजीव सुमन की अध्यक्षता में की गयी।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य है कि 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करना है जिसमें सब सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि निक्षय दिवस के दिन टीबी रोगियों को सभी योजनाओं का लाभ देना है तथा अधिक से अधिक ओपीडी में आये मरीजों की जांचकर उनका उपचार शुरू करके डीबीटी योजनाओ का लाभ दिलाना है। साथ ही मरीजों की सुगर व एचआईबी की भी जांच करनी है और दिनभर की सभी गतिविधियों की इंट्री पोर्टल पर करनी है। यह कार्यक्रम प्रतिमाह के 15 तारीख को सभी सीएचसी व पीएचसी तथा हेल्थ वेलनेस सेंटर पर मनाया जायेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये चिकित्सक डॉ संजीव सुमन ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुये कहा कि आप सभी के आस पास जो भी टीबी के लक्षण वाले व्यक्ति दिखे उन्हें जांच व उपचार हेतु सरकारी अस्पताल पर आने के लिये प्रेरित करें। इस दौरान रधुनाथ मेडिकल स्टोर द्वारा दस टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पौष्टिक आहार दिया गया।
इस दौरान जिला कार्यक्रम समन्यवक अनुपम मिश्र, नितेश राय, राकेश सिंह, विशाल जयसवाल, विवेक यादव, अविनाश गुप्ता, प्रह्लाद वर्मा, कमलशंकर पांडेय, अरमान अहमद, अनिल सिंह, दीपक दुबे, कमरुल होदा, वार्डबॉय प्रभु, वीरेंद्र, राजा आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular