Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeसीएमओ ने निक्षय मित्र पोर्टल पर कराया पंजीकरण

सीएमओ ने निक्षय मित्र पोर्टल पर कराया पंजीकरण

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुरं। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को साकार करने को निक्षय मित्र बनाने के कार्य में आज निक्षय मित्र पोर्टल पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.संजीव मांगलिक ने अपना पंजीकरण कराया।
देश को 2025 तक टीबी रोग से मुक्त करने के प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान उद्देश्य को साकार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कसी हुई है औऱ टीबी मरीज़ो को निक्षय पोषण योजना के 500 रूपये प्रतिमाह दिए जा रहे है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के प्रयासों की शुरुआत से केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पिछले दिनों राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा पूरे भारत मे संस्थाओं, कारपोरेट, अधिकारियो के साथ राजनीतिक पार्टी के नेताओं द्वारा भी टीबी मरीज़ो को गोद लेकर उनको प्रतिमाह अतिरिक्त पोषण आहार वितरित करने कार्य भी चल रहा है, जिसके अंतर्गत अब संस्थाओं या व्यक्तिगत रूप से रजिस्ट्रेशन करके अपनी ऑनलाइन सहमति देकर मरीज़ गोद लेते है, जिसके अंतर्गत पूर्व मंे भी जिन संस्थाओ औऱ व्यक्तिगत रूप से जिन्होंने मरीज़ गोद लिए थे, उनको भी इस निक्षय साईट पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन निक्षय मित्र के तौर पर करवाना पड़ेगा, जिसके अंतर्गत शहर की प्रसिद्ध संस्था एचटीसी वेलफेयर सोसाइटी, आह्वान, भूमि एक आधार आदि संस्थाओ ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। उसके साथ-साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.संजीव मांगलिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियो द्वारा निक्षय मित्र के रूप मे अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है एवं सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रदेश से स्वास्थ्य विभाग को एवं भाजपा कार्यालय को भाजपा मंत्रियों, सांसद, विधायक, नेताओं की सूची प्राप्त हुई थी जिनको टीबी के मरीज़ गोद दिए जाने हैँ जिसके अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशानुसार जिला क्षय रोग अधिकारी डा रणधीर सिंह द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी एवं महानगर अध्यक्ष राकेश जैन से वार्ता करके विभाग से डीटीओ डा.रणधीर सिंह के साथ डिप्टी डीटीओ डा.आशीष कुमार, एसटीएलएस एमपी सिंह चावला, डीपीसी मुकेश कुमार एवं पीपीएम कोर्डिनेटर परवेंद्र यादव द्वारा भाजपा कार्यालय मे 130 मरीज़ो की सूची पते एवं सम्पर्क नंबर सहित सौंपी तथा भाजपा सहारनपुर को भी भाजपा कार्यालय द्वारा निक्षय मित्र के रूप मे निक्षय साईट पर रजिस्टर्ड करवाया, जिसमे प्रदेश से प्राप्त सूची के अंतर्गत मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, मंत्री जसवंत सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी, सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक किरत चौधरी, विधायक देवेन्द्र निम, विधायक मुकेश चौधरी, पूर्व सांसद राघवलखन पाल, राजपाल सिंह, कृष्ण पुंडीर, महावीर राणा, मामचंद लाम्बा, बिजेंद्र मोगा, अभय चौधरी, बिजेंद्र कश्यप सहित भाजपा के कई नेताओं द्वारा टीबी मरीजों को गोद लिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular