सीएमओ ने निजि अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण।

0
189

अवधानामा संवाददाता

सीएमओ के निरीक्षण की खबर से शटर गिरा भागे झोलाछाप डाक्टर।

मौदहा हमीरपुर। जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था चाहे वह सरकारी हो या निजि बदहाल है सरकारी अस्पतालों में बाहर की महंगी दवाओं और जांच के कमीशन से बचने के लिए लोग हर मोहल्ले और गली में बैठे झोलाछापों के यहां इलाज करवाने जाते जिस की खबरे अक्सर समाचारों में छपती रहती है विशेष कर जिले में दर्जनों अवैध पैथोलॉजी खुलेआम चल रही हैं जिन पर कोई कार्रवाई नहीं होती लेकिन आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबह निरीक्षण को निकले तो आधा दर्जन निजी अस्पतालों एवं क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया फिर क्या कमियों का अंबार मिला जिस पर कार्रवाई के निर्देश दे डाले।
शनिवार को सुबह मौदहा कस्बा पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ गीतम सिंह ने नगर सहित क्षेत्र की आधा दर्जन प्राइवेट अस्पतालो एवं क्लीनिकों का औचक निरीक्षण किया। वहीं अस्पतालों में मिली कमियां को लेकर सीएमओ सख्त दिखाई दिए और कमियां मिलने पर कार्यवाही के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी के निरीक्षण से नगर के दर्जनों झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया और अपनी अपनी अस्पतालों सहित पैथालॉजियो पर ताला लटकाकर रफूचक्कर हो गये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here