राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर सपथ दिलाते सीएमओ

0
171

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्र्तगत् गुरुवार को पूर्वान्ह- 12:00 बजे से कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोनभद्र के समागर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय डेंगू दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त अधीक्षक / प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सामु०/प्रा० स्वा०केन्द, समस्त परियोजना चिकित्सालय एवं प्राइवेट हास्पिटल के अधिकारी/कर्मचारीगण कार्यशाला आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी, महोदय द्वारा यह निर्देशित किया गया कि डेंगू धनात्मक रोगी का सैम्पल एस०एस०एच०लैब, जिला चिकित्सालय, लोढ़ी भेजा जाये। सभी एल०टी०/एल०ए० अपने अधीन समस्त प्रशिक्षित आशाओं से सभी बुखार के रोगियों की नियमित जाँच कराये। डेंगू एवं मलेरिया के रोगी मिलने पर तत्काल कैम्प का आयोजन कर कम से कम 50 घरों की जाँच करायी जाये साथ ही यह भी अवगत कराया कि कुछ दिनों में रावर्टसगंज स्थित ब्लड बैंक में ब्लड सेपेरेटर यूनिट कियाशील हो जाने पर प्लेटलेटस की उपलब्धता 24 घण्टे सुनिश्चित होगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय, के द्वारा डेंगू के रोकथाम सम्बन्धित शपथ भी दिलवायी गयी। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी चिकित्साधिकारियों को डेंगू रोग एवं एडिज मच्छर से बचाव एवं रोकथाम के उपाय बताये गये। वी०बी०डी० कन्सल्टेन्ट कुमार शुभम के द्वारा जनपद में डेंगू रोग से रोकथाम की तैयारी के सम्बन्ध में बताते हुए कहा गया कि समस्त चिकित्सालयों में डेंगू के लिये बेड एवं वार्ड आरक्षित कर लिये जाये। सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही बड़े पैमाने पर करायी जाये। इसी कम में डेंगू के उपचार के लिये डा० प्रेमनाथ के द्वारा पी०पी०टी० के माध्यम से अवगत कराया गया। मण्डलीय मुख्यालय से संयुक्त निदेशक डा० सुबोध सिन्हा ने कार्यकम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सहायक मलेरिया अधिकारी आर० के० सिंह, मलेरिया निरीक्षक पी०के०सिंह, अनिल दूबे, देवाशीष पाण्डेय, निजी चिकित्सालयों एवं परियोजना चिकित्सालयों के चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here