CM कौन होगा इसका फैसला भले ही अभी ना हुआ हो, लेकिन

0
138
CM कौन होगा इसका फैसला भले ही अभी ना हुआ हो, लेकिन बीजेपी की नई सरकार में मंत्री पद के लिए जोड़तोड़ शुरू हो गई है,
सूत्रों के मुताबिक पहले चरण में CM के साथ 25 से 30 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं,
ह्रदय नारायण दीक्षित स्पीकर या संसदीय कार्य मंत्री बन सकते हैं,
मंत्री पद के बड़े दावेदार…..
बरेली के राजेश अग्रवाल,
कानपुर के सतीश महाना,
शाहजहांपुर के सुरेश खन्ना,
गोरखपुर के राधामोहन दास अग्रवाल,
आंवला से धर्मपाल सिंह,
X MLC स्वतंत्रदेव सिंह,
MLC महेंद्र सिंह,
स्वामी प्रसाद मौर्य,
मुजफ्फरनगर से अवतार सिंह भड़ाना,
मथुरा से श्रीकांत शर्मा,
बाराबंकी से बैजनाथ रावत,
प्रदेश महामंत्री विद्याशंकर सोनकर,
नॉएडा से पंकज सिंह,
लखनऊ से आशुतोष टंडन,
रीता बहुगुणा जोशी,
औराई से दीनानाथ भाष्कर,
घोसी से फागू चौहान,
काशी से रविंद्र जायसवाल,
थाना भवन से सुरेश राणा,
X minister वीरेंद्र सिंह सिरोही,
MLC भूपेंद्र सिंह,
ठाकुर दलवीर सिंह,
आगरा से योगेंद्र उपाध्याय या रानी पक्षालिका सिंह,
अमेठी से गरिमा सिंह,
सरोजनीनगर से स्वाति सिंह,
मऊ से अलका राय,
इलाहाबाद से सिद्धार्थनाथ सिंह,
भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर,
और अपना दल के विधायक नीलरतन पटेल भी मंत्री पद के संभावित और बड़े दावेदारों में,
ये वो नाम हैं जो CM के साथ ही मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं….
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here