सीएम योगी की बदमाशों को चेतावनी:एक चौराहे पर कोई बहन-बेटी को छेड़ेगा तो पुलिस अगले पर उसे ढेर कर देगी

0
2685

कानपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कानपुर में निकाय चुनाव की आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले शहर को 387.59 करोड़ की 272 परियोजनाओं का तोहफा दिया। वीएसएसडी कालेज के मैदान से एक बटन दबाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर को यह उपहार दिया। इस दौरान सीएम योगी ने बच्चों से भी मुलाकात की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री लाभार्थियों को योजनाओं के प्रमाण पत्र भी वितरित किए और बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया।
परियोजनाएं स्मार्ट सिटी, केडीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, एनएचएआइ समेत अन्य विभागों से जुड़ी हैं। इन परियोजनाओं में 213.47 करोड़ रुपये की 122 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा जबकि 174.12 करोड़ रुपये की 150 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।
सीएम योगी को शहर के विकास की तस्वीर दिखाने के लिए जिला प्रशासन ने विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई है। जिसमें मेट्रो, स्टार्ट अप, युवा उद्यमियों के उत्पाद, कन्वेंशन सेंटर, एनएचएआइ द्वारा किए गए कार्य समेत अन्य विषयों को शामिल किया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी करीब डेढ़ घंटा कार्यक्रम रहेंगे।
अब अराजक तत्व किसी एक चौराहे पर छेड़छाड़ और अगले चौराहा पर डकैती या लूट नहीं कर सकता। सीसी कैमरों की मदद से पुलिस उसे पहचान लेगी और अगले चौराहा पर पहुंचने से पहले ही ढेर कर चुकी होगी। अब कोई भी सुरक्षा में सेंध लगाने का साहस नहीं कर पाएगा।
प्रदेश में निकाय चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डबल इंजन से आगे बढ़ते हुए ट्रिपल इंजन सरकार की बात कही। कानपुर के विकास का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि यह विकास इसलिए संभव हो सका क्योंकि ट्रिपल इंजन की सरकार विकास की रफ्तार को तीन गुणा करती दिख रही है। यहां हर न सेक्टर में कुछ ना कुछ नया करने का कार्य हुआ है। विकास के लिए स्थानीय स्तर पर भाजपा का होल्ड है। राज्य स्तर की योजनाओं को लाने के लिए राज्य में भी भाजपा की सरकार है। केंद्रीय योजनाओं के लिए भी केंद्र की सरकार है।
स्मार्ट सिटी मिशन को लेकर उन्होंने कहा कि इसने कानपुर जैसे पुराने शहर की तस्वीर को बदला है। स्मार्ट सिटी में कई परियोजनाओं का आज शिलान्यास व लोकार्पण हुआ है। उनके मुताबिक जो कार्य बहुत पहले हो जाने चाहिए थे, उनमें कोताही बरती गई। स्मार्ट सिटी मिशन की वजह से ही इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया था। यह सेंटर कोरोना महामारी के दौरान एक ओर मरीजों के इलाज का प्रबंधन कर रहा था, दूसरी ओर कूड़ा प्रबंधन में भी जुड़ा हुआ था। इसने दिखाया कि तकनीक का प्रयोग कर आम आदमी का जीवन कितना आसान और सुरक्षित बनाया जा सकता है।
सीसामऊ नाला आज सेल्फी पॉइंट में बदला
सीएम योगी ने कहा, कानपुर ने अपने उद्योग के लिए पहचान बनाई। कुछ लोगों की नजरें कानपुर पर रहीं और ये शहर दुव्र्यवस्था का शिकार हो गया। कानपुर की पहचान मोक्षदायनी के रूप में बनी। पीएम मोदी ने खुद कानपुर आकर गंगा में गिरने वाले सीसामऊ नाले को बंद कराया। नाले को सेल्फी पॉइंट में बदल दिया गया। नमामि गंगे परियोजना का सबसे क्रिटिकल पॉइंट कानपुर था। आज कह सकता हूं कि कानपुर में किए गए प्रयोग के बाद प्रयागराज में गंगा भी आचमन लायक हो गई है।
कानपुर में मेट्रो की शुरुआत पीएम मोदी ने की। मेट्रो के सेकेंड और थर्ड फेज का लोकार्पण करने के लिए जल्द पीएम मोदी आएंगे। डिफेंस कॉरिडोर का मुख्य केंद्र बिंदु कानपुर है। सीएम ने निकाय चुनाव से पहले कानपुर में 387.59 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
सपा विधायक और कांग्रेस नेता को घर में नजरबंद किया
सीएम के आने से पहले सपा विधायक अमिताभ वाजपेई को पुलिस ने घर पर नजरबंद कर दिया। सपा विधायक अमिताभ वाजपेई ने कहा, पुलिस झूठे सबूत गढ़ कर विधायक इरफान सोलंकी की सुपारी लेकर आई थी। मुख्यमंत्री के आते ही हर बार की तरह इस बार भी हमारे घर के बाहर पुलिस का पहरा लगा दिया। विपक्ष के विधायकों को लोकतंत्र में अपनी बात रखने का अधिकार है। मैं मुख्यमंत्री को डेंगू के प्रकोप पर ध्यान आकर्षित करने के लिए मच्छरदानी भेंट करना चाहता था। वहीं, कांग्रेस नेता और प्रदेश सचिव विकास अवस्थी को भी पुलिस ने बर्रा-2 स्थित आवास पर नजरबंद कर दिया। वह शहर में फैले डेंगू और मलेरिया को लेकर सीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे।
योगी राज में 7500 एनकाउंटर, 168 मारे गए
योगी आदित्यनाथ के ष्टरू बनने के एक दिन बाद यानी 20 मार्च 2017 से लेकर 21 नवंबर 2022 तक के आंकड़े हमें मिले। पुलिस ने बताया कि पिछले पांच सालों में पुलिस ने 7500 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं। इनमें 168 अपराधियों की मौत हुई है। 55 इसमें मुस्लिम वर्ग से हैं। 2900 से ज्यादा अपराधी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। इन 168 में 35 ऐसे लोग थे जिनके ऊपर पहले से कोई इनामी राशि घोषित नहीं थी। जबकि 8 ऐसे थे जिनके ऊपर 2 लाख रुपए से अधिक की इनामी राशि घोषित थी। इस दौरान मुठभेड़ के दौरान सीओ समेत 14 पुलिसवाले शहीद हुए है। इसके अलावा, 1100 पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।
गर्भवती महिलाओं की गोद भराई
मुख्यमंत्री ने दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की और तीन बच्चियों का अन्न प्राशन कराया। उन्होंने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को उनके आवास की चाबी सौंपी, साथ ही खेलो इंडिया का प्रशिक्षण हासिल कर रहे तीन खिलाडिय़ों को प्रमाणपत्र भी सौंपे।
अब सिविल एयरपोर्ट भी होगा
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी ही नहीं, स्मार्ट रोड से लेकर एक्सप्रेस हाईवे तक के लिए प्रदेश जाना जा रहा है। उन्होंने सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल कालेज की बात कहते हुए एयरपोर्ट तक की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि कानपुर में जितनी भीड़ हैं, उसे देखते हुए सिविल एयरपोर्ट होना चाहिए था। इसलिए यहां कानपुर का अपना एयरपोर्ट बन रहा है। कानपुर में ढेर सारी संभावनाएं हैं। अब यहां मेट्रो ही नहीं, एयरपोर्ट भी होगा। इन सबके लिए हम सभी को मिलकर आगे बढऩा होगा। कानपुर को एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित करना होगा। साथ ही उसकी पुरानी पहचान दिलानी होगी।
बिना ब्याज का ऋण मिल रहा है
उन्होंने शहरी क्षेत्र में पीएम आवास और स्ट्रीट वेंडर की योजनाएं भी गिनाईं। उन्होंने कहा कि वह कई बार सभाओं में गोविंद नगर आ चुके हैं। उन्होंने लोगों को सड़क किनारे दुकानें लगाते और वही फुटपाथ पर सोते देखा है। आज लोगों को स्वनिधि के तहत बिना ब्याज का ऋण मिल रहा है। इसके साथ ही यहां शहरी क्षेत्र में 14 हजार लोगों को पीएम आवास मिले हैं।
औद्योगिक पहचान वापस दिलाने के लिए बन रहा डिफेंस कारिडोर
कानपुर के औद्योगिक स्वरूप पर उन्होंने कहा कि कभी यह शहर उत्तर भारत के मैनचेस्टर के रूप में विख्यात था। रोजगार देने के लिए इस महानगर की पहचान केवल उत्तर प्रदेश में ही नहीं उत्तर भारत में थी। 1970 से 80 के करीब कुछ लोगों की नजरें इस महानगर पर लगीं और देश के पांच बड़े महानगरों में गिना जाने वाला शहर एक समय अव्यवस्था, अराजकता, बंद होते उद्योग और दुव्र्यवस्था का शिकार हो गया। इसकी औद्योगिक पहचान फिर से वापस दिलाने के लिए देश में जो दो डिफेंस कारिडोर बन रहे हैं। उनमें से एक का केंद्र कानपुर हैं।
कानपुर-झांसी के बीच बढ़ेंगे औद्योगिक निवेश
भारत की रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भभरता के नक्शे को पाने का केंद्र बिंदु फिर से कानपुर बनेगा। इसके लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। हाल ही में पास हुए अनुपूरक बजट पर उन्होंने कहा कि उसमें आठ हजार करोड़ रुपये से लैंड बैंक बनाने की व्यवस्था की है जिससे कानपुर झांसी के बीच में औद्योगिक निवेश के बड़े कार्य आगे बढ़ा सकें।
उन्होंने कानपुर को एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित करने के साथ पुरानी पहचान दिलाने की बात कही। इसके लिए निवेशकों से कहा कि वे पूरे प्रदेश में कहीं भी निवेश करें। वे हर जगह सुरक्षित हैं।
गंगा में 14 करोड़ लीटर गिरने वाले सीवर को खत्म कर सेल्फी प्वाइंट
गंगा की अविरलता निर्मलता के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीसामऊ नाले के जरिए गंगा में 14 करोड़ लीटर गिरने वाले सीवर को खत्म कर सीवर प्वाइंट को सेल्फी प्वाइंट बना दिया। नमामि गंगे का सबसे क्रिटिकल प्वाइंट कानपुर समझा जाता था। लोग कानपुर को गलत निगाहों से देखते थे।
कभी रोजगार देने वाले शहर को प्रदूूषण फैलाने वाला माना जा रहा था। यहां गंगा को आचमन तो दूर स्नान के लायक नहीं माना जाता था लेकिन इस प्रयोग से अब प्रयागराज में भी गंगा अविरल निर्मल है। जाजमऊ जहां एक भी जलीय जीव नहीं बचा था वहां आज फिर जलीय जीव दिखाई दे रहे हैं। मेट्रो के संबंध में उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इसकी शुरुआत कर दी थी। जल्द दूसरे और तीसरे चरण का लोकार्पण करने आएंगे। ई-बसें यहां पहले से चल रही हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here