बरेली। रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बरेली कॉलेज मैदान में आयोजित जनसभा में बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को दो दिन नहीं बल्कि तीन दिन तक रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने मंच से एलान किया कि यह सुविधा 8 अगस्त की सुबह 8 बजे से शुरू होकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक लागू रहेगी। इससे पहले तक यह सुविधा केवल दो दिनों के लिए दी जाती रही है, लेकिन इस बार महिलाओं की मायके से ससुराल और वापसी को ध्यान में रखते हुए इसकी अवधि तीन दिन कर दी गई है। परिवहन निगम भी इस योजना को लेकर सक्रिय हो गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि रीजन के सभी एआरएम के साथ बैठक कर रूट तय किए जा रहे हैं, ताकि बसों की संख्या और संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
बारिश से बसों की हालत बिगड़ी….
रक्षाबंधन पर बढ़ सकती है परेशानी
रुहेलखंड रीजन में हो रही भारी बारिश ने रोडवेज की तैयारियों की परीक्षा लेनी शुरू कर दी है। बरेली डिपो, रुहेलखंड डिपो और क्षेत्रीय कार्यशाला में करीब 150 से 200 बसों की मरम्मत कराई जा रही है। यह स्थिति तब है जब बेड़े में नई बसें शामिल हो चुकी हैं। हालांकि, सेवा प्रबंधक का दावा है कि महज 5% बसें ही मरम्मत में हैं, लेकिन यदि बारिश इसी तरह जारी रही तो त्योहार पर बहनों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ट्रेनों में भी बढ़ेगी भीड़, रेलवे ने कसी कमर…..
बसों के साथ-साथ रक्षाबंधन पर रेलवे स्टेशनों पर भी भारी भीड़ रहने की संभावना है। इसको लेकर रेलवे प्रशासन भी सतर्क हो गया है। स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह और सीएमआई मोहम्मद इमरान चिश्ती ने प्लेटफॉर्मों का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। जीआरपी को अतिरिक्त निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। इस तरह मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद रक्षाबंधन पर बहनों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के प्रयास तेज हो गए हैं, मगर बारिश और बढ़ती भीड़ प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है।