अवधनामा ब्यूरो
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद मोहम्मद आज़म खान की मुश्किलें बढ़ाने वाले रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार की उत्तर प्रदेश में प्रतिनियुक्ति दो साल बढ़ा दी गई है. सिक्किम कैडर के साल 2005 कैडर के आईएएस आंजनेय कुमार छह साल से प्रतिनियुक्ति पर उत्तर प्रदेश में तैनात हैं. अब वह 14 फरवरी 2023 तक उत्तर प्रदेश में ही बने रहेंगे.
आंजनेय कुमार समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान ही उत्तर प्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर आये थे. इसी बीच 2017 में यहाँ बीजेपी की सरकार बन गई और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बन गए. आंजनेय कुमार को रामपुर का डीएम बनाया गया तो उन्होंने मोहम्मद आजम खान को भू माफिया घोषित कर दिया. जौहर यूनीवर्सिटी में किसानों की ज़मीनों पर कब्ज़े का आरोप लगाते हुए 27 किसानों से आज़म खान पर मुकदमे दर्ज करवाए.
यह भी पढ़ें : दोबारा चुनाव जीतने वाले विधायकों की बेहिसाब बढ़ी है सम्पत्ति
यह भी पढ़ें : एमपी में बड़ा बस हादसा, नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस, 42 की मौत
यह भी पढ़ें : भारत की इस मिसाइल से दुश्मन को संभलने का वक्त भी नहीं मिलेगा
यह भी पढ़ें : प्रियंका ने बोला पीएम मोदी पर बड़ा हमला, कहा कृषि क़ानून इसलिए बनाए ताकि…
आज़म खान पर करीब दर्जन भर मुकदमे दर्ज कराये गए. उन्हें बेटे और पत्नी के साथ जेल भेजा गया. आज़म खान और उनका बेटा अब्दुल्ला आज़म अभी भी सीतापुर जेल में बंद हैं. उनकी पत्नी तन्जीन फात्मा को हाल ही में ज़मानत मिली है. आंजनेय कुमार की आजम खान के खिलाफ की गई कार्रवाई से सीएम योगी बहुत खुश हैं. इसी वजह से उन्होंने उन्हें दो साल और यूपी में रहने का गिफ्ट दिया है.