हिन्दू पुरुष के दुसरी शादी को लेकर सीएम योगी का बड़ा ऐलान

0
1509

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार एक शादी कर दूसरी महिला को रखने वाले हिंदू पुरुषों को भी दंडित करने का कानून बनाने की बात कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज ट्रिपल तलाक पीड़िता महिलाओं से मुलाकात की।

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम योगी ने कहा कि हिंदू परित्यक्ता महिलाओं को भी ऐसा ही न्याय दिलाया जाएगा। अगर कोई हिन्दू पुरुष शादी करके दूसरी महिला को रखेगा तो उसे दंडित करने के लिए कानून बनेगा।

हरिभूमी पर छपी खबर के अनुसार, पीड़ित महिलाओं को मिलनी चाहिएं ये सुविधाएं मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि सरकार तीन तलाक पीड़ित महिलाओं का मुकदमा लड़ेगी। वहीं पीड़ित महिलाओं के लिए छह हजार रुपए अनुदान देने की योजना बनाई जाएगी।

सीएम का कहना है कि जिस पीड़ित महिला के पास रहने के लिए घर नहीं है उसे आवास, बच्चों की पढ़ाई का खर्च, स्कॉलरशिप और आयुष्मान योजना के तहत स्वास्थ्य कवर देना चाहिए। महिलाओं के हित के लिए कोई विशेष योजना भी बनाई जानी चाहिए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here