अवधनामा ब्यूरो
लखनऊ. राज्यपाल के अभिभाषण पर आभार प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर करारे वार किये. विपक्ष की टोपियों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हालात यह हो गए हैं कि ढाई साल का बच्चा भी टोपी पहने दिखे तो वह गुंडा नज़र आता है.
नेता विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि वह अच्छे आदमी हैं लेकिन गलत पार्टी में होने की वजह से भटक जाते हैं. उन्होंने कहा कि सदन में विभिन्न रंगों की टोपियां ड्रामा कम्पनी की तरह लगती हैं. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष पगड़ी पहनकर आते तो मैं स्वागत करता लेकिन उनका टोपी लगाकर आना शोभा नहीं देता.
विपक्ष पर हमला बोलने के लिए योगी आदित्यनाथ ने सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन अज्ञेय की पंक्तियों “सर्प तुम कभी नगर नहीं गए, नहीं सीखा तूने वहां बसना, तो फिर कहाँ से विष पाया, कहाँ से सीखा डसना” का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि एनसीआरबी के आंकड़ों को विपक्ष तोड़-मरोड़कर पेश करता है लेकिन उसे कम से कम राज्यपाल का महिला होने के नाते ही सम्मान करना चाहिए था.
नेता प्रतिपक्ष पर हमला जारी रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पता नहीं क्यों उन्हें अयोध्या जाने से डर लगता है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बीमार पड़े तो मैंने उनसे लगातार संवाद बनाकर रखा. उनकी बीमारी को देखते हुए ही मैंने उनसे सदन में कम बोलने को कहा.
कोरोना से लड़ाई में योगी आदित्यनाथ ने अपनी टीम-11 की जमकर तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि हमने तीन करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट करवाए. हमारी कोशिशों से मौत के आंकड़ों में कमी आयी.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने कम्युनिटी किचेन के ज़रिये करोड़ों फ़ूड पैकेट लोगों के घरों तक पहुंचवाए. यूपी से गुजरने वाले हर व्यक्ति का पेट भरने का काम किया. यूपी के श्रमिकों और रिक्शा चालकों को भरण पोषण भत्ता दिया. हर गरीब को महीने में दो-दो बार राशन दिया.
उन्होंने कहा कि हमने यूपी के रजिस्टर्ड मजदूरों को देश-दुनिया में सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराई. भारत सरकार ने देश को निशुल्क कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवाई. अब तक 15 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है.
योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव में किसी भी राजनीतिक दल को नहीं छोड़ा कि उस पर तंज़ न किया हो. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी उन्होंने जमकर निशाना साधा.
यह भी पढ़ें : जिला अदालतों की बदलेगी तस्वीर, हाइटेक होंगे वकीलों के चैम्बर
यह भी पढ़ें : नस्लीय टिप्पणी से नाराज़ ओबामा ने दोस्त की नाक पर जड़ा ज़ोरदार घूसा, फिर…
यह भी पढ़ें : चीन के साथ व्यापारिक रिश्तों के लिए फिर तैयार हो रहा है भारत
यह भी पढ़ें :अब अपराध बोध के साथ जियेगा ये मासूम
उन्होंने कहा कि राहुल को अमेठी ने इतना कुछ दिया लेकिन वह केरल जाकर अमेठी को अपमानित करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के पास इटली जाने का समय है लेकिन अमेठी जाने का समय नहीं है. प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कि चुनाव आ रहा है तो उन्हें मन्दिर याद आने लगा है. अच्छा होगा कि प्रियंका गांधी वृन्दावन को बचाने का काम करें.