अवधनामा संवाददाता
गोरखपुर (Gorakhpur)। रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीये दौरे पर गोरखपुर पहुंचे।
सबसे पहले सीएम ने एनेक्सी सभागार में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक किया।
इसके बाद सीएम ने सांसद, विधायकों के साथ बैठक किया। बैठक में प्रभारी मंत्री रामपति शास्त्री, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर सीताराम जायसवाल, सदर सांसद रवि किशन, सांसद बांसगांव कमलेश पासवान, राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद, विधायक फतेह बहादुर सिंह, विधायक डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, विधायक संगीता यादव, विधायक शीतल पांडे, विधायक विमलेश पासवान, विधायक संत प्रसाद, विधायक महेंद्र पाल सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मौजूद रहे।
इसे उपरांत सीएम ने योगी बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह में गोरखपुर महानगर/पिपराइच/कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्रों की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया।