Sunday, August 10, 2025
spot_img
HomeLucknowसीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल को दी श्रद्धांजलि

सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल को दी श्रद्धांजलि

पुण्यतिथि पर लखनऊ में नमन किया, लोकभवन में प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की 5वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन स्थित अटल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। योगी ने ट्वीट कर कहा कि कर्तव्य के पुनीत पथ को, हमने स्वेद से खींचा है। कभी-कभी अपने आशु और प्राणों का अघ्र्य भी दिया है। किंतु,अपनी ध्येय-यात्रा में हम कभी रुके नहीं हैं। किसी चुनौती के सम्मुख, कभी झुके नहीं हैं। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन।
पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और कहा की उनके नेतृत्व से भारत को बहुत फायदा हुआ है। उन्होंने भारत की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पीएम ने कहा, मैं भारत के 140 करोड़ लोगों की तरफ से अटल जी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
साल 2014 में भारत रत्न से नवाजा गया
बिहारी बाजपेई ने अपने सरकार में 11 और 13 मई को 1998 को पोखरण में 5 भूमिगत परमाणु प्रशिक्षण विस्फोट करके भारत को परमाणु शक्ति संपन्न देश घोषित कर दिया था। बाजपेई सरकार के दौरान ही भारत के चारों कोणों को सड़क मार्ग से जोडऩे के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना की भी शुरुआत की गई थी इसके अंतर्गत दिल्ली कोलकाता चेन्नई और मुंबई को राजमार्ग से जोड़ा गया था। 2014 में उन्हें भारत रत्न से भी नवाजा गया था।
93 वर्ष की आयु में हुआ था बाजपेई का निधन
पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को छह साल तक सफलतापूर्वक गठबंधन सरकार चलाने का श्रेय दिया जाता है। इस दौरान उन्होंने सुधारों को आगे बढ़ाया और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा दिया। 2018 में 93 वर्ष की आयु में वाजपेयी का निधन हो गया था। योगी सरकार का ग्राामीण आबादी को तोहफा, डेढ़ करोड़ से अधिक परिवारों तक पहुंचा नल से स्वच्छ पेयजल
लखनऊ। योगी सरकार ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर राज्य की नौ करोड़ ग्रामीण आबादी को शुद्ध पेयजल का अब तक का सबसे बड़ा तोहफा दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन से 15 अगस्त को राज्य के 1,50,27,692 ग्रामीण परिवारों को स्वच्छ पेयजल मिलने लगा।
स्वच्छ पेयजल की धार ग्रामीणों के घरों तक पहुंचने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। योजना से लाभान्वित होने वाले ग्रामीणों ने इस खुशी को गांव-गांव में मिलकर मनाया। इस उपलब्धि में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों-कर्मियों को योगी सरकार ने पुरस्कार देने का एलान किया है।
यूपी में प्रतिदिन दिए जा रहे 40 हजार से अधिक नल कनेक्शन
उत्तर प्रदेश में जल जीवन मिशन की हर घर जल योजना से प्रतिदिन 40 हज़ार से अधिक नल कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इसके साथ ही यूपी एक दिन में देश में अन्य सभी राज्यों से सबसे अधिक नल कनेक्शन देने वाला राज्य बन गया है। बड़ी आबादी होने के बावजूद यूपी संख्या के मामले में सर्वाधिक नल कनेक्शन देने वाला दूसरा राज्य भी है। बिहार को छोड़कर बाकी सभी राज्य उत्तर प्रदेश से पीछे हैं। कम समय में लक्ष्य पूर्ति की ओर तेजी से बढ़ते यूपी में जल जीवन मिशन का काम रफ्तार से किया जा रहा है। ग्रामीणों को नल से स्वच्छ जल देने के साथ ही योजना से 1,09,516 से अधिक स्कूलों और 1,54,440 आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी नल कनेक्शनों से जोड़ा जा चुका है।
रोजगार की दिशा में योजना के बढ़ते कदम
हर घर को जल पहुंचाने के साथ यह योजना युवाओं को रोजगार से जोडऩे की दिशा में भी तेजी से बढ़ रही है। योजना के तहत गांव-गांव में 1,16,366 युवाओं को प्लंबिंग, 1,16,366 इलेक्ट्रीशियन, 1,16,366 मोटर मैकेनिक, 1,16,366 फिटर, 1,74,549 राजमिस्त्री, 1,16,366 पम्प ऑपरेटर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा अपने गांव में पानी सप्लाई में आने वाली समस्याओं को दूर करेंगे। महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने की दिशा में योजना से 4 लाख 80 हज़ार से अधिक महिलाओं को पानी जांच का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यह महिलाएं गांव-गांव जाकर पानी की जांच कर रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular