Saturday, August 2, 2025
spot_img
Homekhushinagarसीएम योगी ने वीसी के जरिए बेसिक शिक्षा विभाग के कामों का...

सीएम योगी ने वीसी के जरिए बेसिक शिक्षा विभाग के कामों का किया उद्घाटन

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र तथा मेधावी छात्रों को टेबलेट देकर सम्मानित किया गया

कुशीनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा कराए गए कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह मौजूद रहे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिले के कई शिक्षक, मेधावी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और टेबलेट देकर सम्मानित किया।

संजीव प्रसारण देखने के उपरांत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले परिषदीय विद्यालयों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को टैबलेट प्रदान किया गया। साथ ही ब्लॉक स्तर पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खंड शिक्षा अधिकारीगण को सम्मानित एवं जनपद स्तर पर बेहतर नवाचार व टीएलएम निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। वहीं, परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट का वितरण भी किया गया। इस प्रकार निपुण भारत मिशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वोले 5 खण्ड शिक्षा अधिकारियों का तथा नारी सशक्तिकरण अभियान तथा बेहतर नवाचार निभाने वाले शिक्षा दक्षता आधारित बेहतर प्रदर्शन करने वाले 5 शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया। हाई स्कूलों में 92.16 प्रतिशत लाने वाले प्रियांशु शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोतीलाल को, इण्टर में लगभग 82 प्रतिशत लाने वाले अभिषेक यादव दीन दयाल उपाध्याय राजकीय इण्टर कॉलेज मठिया को एवं 5 विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में सफलता प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों में प्रशस्ति पत्र वितरण किया। इस अवसर प्रभारी मंत्री ने कहा कि भावी उप्र के नवनिर्माण के लिए यशस्वी मुख्यमंत्री ने ढेरों काम किया है। भावी पीढ़ियों के शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु आज का यह लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular