मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज तड़के पंढरपुर में एकादशी के अवसर पर भगवान विठ्ठल और मां रुक्मिणी की शासकीय महापूजा की। इस अवसर पर उनकी पत्नी भी उपस्थित रहीं। महापूजा के लिए नासिक जिले के सटाना निवासी बालू शंकर अहिरे और उनकी पत्नी आशा बालू अहिरे को पूजा में शामिल होने का मौका दिया गया।
मुख्यमंत्री की महापूजा के बाद आम भक्तों ने पूजा शुरू की। आज पूरा पंढरपुर विठ्ठलमय है। मुख्यमंत्री शिंदे ने भगवान विठ्ठल से राज्य की जनता की खुशहाली की प्रार्थना। अच्छी बारिश हो इसकी प्रार्थना भगवान विठ्ठल के चरणों में की।
इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्यमंत्री तानाजी सावंत, श्रममंत्री सुरेश खाड़े, मंदिर समिति के अध्यक्ष गहिनीनाथ महाराज औसेकर, ग्रामीण विकासमंत्री गिरीश महाजन, पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल के साथ शिक्षामंत्री दीपक केसरकर आदि मौजद रहे।