सीएम डॉ. यादव ने मुख्‍यमंत्री निवास में किया ध्‍वजारोहण, स्‍वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं

0
112

मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को 78वें स्‍वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मुख्‍यमंत्री निवास में ध्‍वजारोहण कर मां भारती को नमन किया। साथ ही प्रदेश एवं देशवासियों को स्‍वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी ।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व भारत माता को स्वतंत्रता दिलाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीरों एवं राष्ट्रभक्तों के पुण्य स्मरण का अवसर प्रदान करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। पिछला एक दशक भारत के गौरव को बढ़ाने वाला दशक रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तेजी से वैभवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में तेजी से अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में मध्यप्रदेश की 4 प्रतिशत सहभागिता को अगले पाँच वर्ष में 5 प्रतिशत तक ले जाने के लिए मध्यप्रदेश संकल्पित होकर कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार जनोन्मुखी प्रशासन, गरीबों के कल्याण की योजनाएं अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए कटिबद्धहै। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश की समृद्धि, खुशहाली और विकास की कामना है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here