सीएम डेस की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न

0
33

निर्धारित समय तक डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण करने के निर्देश 

महोबा । जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में सीएम डेश बोर्ड की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न परियोजनाओं में प्रगति की जानकारी ली। ए श्रेणी, बी श्रेणी और सी व डी श्रेणी में शामिल परियोजनाओं की स्तिथि देखी। जिलाधिकारी ने उक्त प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि डाटा फीडिंग में कोई श्रुटि न हो अथवा कोई डेटा पोर्टल पर छूटने न पाए, जिससे जनपद की रैंकिंग पर विपरीत प्रभाव न पड़े।

जिलाधिकारी ने उन्होंने कहा कि जिन विभागों का डाटा अब तक पोर्टल पर फीड नहीं हुआ है वह निर्धारित समय तक डाटा फीडिंग का कार्य पूर्ण कर लें । उन्होंने बी, सी, डी और ई ग्रेड वाली परियोजनाओं में सुधार के लिए संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। कहा कि विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवेदनो को लंबित न रखें और समय पर निस्तारण करें।

जिलाधिकारी ने ओडीओपी योजना में खराब स्थिति पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि जिले की रैंकिंग में सुधार लाया जाए। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज टू योजना में खराब स्थिति पाई जाने पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिए कि जल्द ही जनपद की रैंकिंग में सुधार लाया जाए। जिससे जनपद की रैंकिंग को बढ़ाया जा सके। निराश्रित गोवंश का संरक्षण में जनपद को ई क्षेणी प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्ति की और स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। फैमिली आईडी में डी श्रेणी प्राप्त होने पर सभी वीडियो को निर्देश दिए गए कि अभियान चलाकर लोगों की फैमिली आईडी बनाई जाए, जिससे जनपद की रैंकिंग को बढ़ाया जा सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।राज्य योजना में जनपद को ई क्षेणी प्राप्त होने पर जिलाधिकारी मृदुल चैधरी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी चित्रगुप्त खरे को निर्देश दिए कि परियोजनाओ को जल्द पूर्ण कराकर जनपद की रैंकिंग में सुधार लाया जाए। जिससे महोबा का नाम रोशन हो सके।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here