सीएम साय कैबिनेट की बैठक आज दाेपहर 3 बजे

0
91

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज शुक्रवार को नवा रायपुर में महानदी भवन स्थित मंत्रालय में होगी। बैठक का आयोजन दोपहर 3 बजे किया गया है। बैठक में अनुपूरक बजट को कैबिनेट मंजूरी देगी, साथ ही लोकहित के अन्य विषयों पर भी अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र में रखे जाने वाले कुछ विधेयकों को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।कैबिनेट में विधानसभा के आगामी मानसून सत्र की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही मानसून सत्र में पेश किए जाने वाले संशोधन विधेयकों के प्रारूप और चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रथम अनुपूरक बजट के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने की संभावना है। निकायों में महापौर, अध्यक्षों के सीधे चुनाव के लिए मानसून सत्र में लाए जाने वाले विधेयक के प्रारुप का भी अनुमोदन किया जा सकता है। प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में विकास कार्यों में तेजी लाने सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं। बैठक में चालू खरीफ सीजन में बारिश व फसलों की स्थिति और खाद-बीज की उपलब्धता की समीक्षा की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here