CM योगी के काफिले में घुसी एक प्राइवेट कार? वीडियो वायरल

0
1530


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सोमवार के रोज़ कानपुर शहर के दौरे पर थे. मुख्यमंत्री का काफिला स्वरुप नगर इलाके से गुज़र रहा था कि तभी एक प्राइवेट वाहन काफिले के बीच में नज़र आया.

लाल रंग की गाड़ी CM के काफिले के साथ साथ चल रही थी हालाँकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गाड़ी किसकी थी और काफिले के साथ क्यों चल रही थी.

दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थको का मानना है कि ये स्थानीय प्रशासन का CM की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है. आपको बता दें कि भारत में जब भी कोई VIP या बड़े राजनेता का काफिला सड़को से गुज़रता है तो सुरक्षा की दुहाई देकर ट्रैफिक निज़ाम को घंटो तक बंद रखा जाता है.

एक तरफ हमारे देश के प्रधान सेवक आम आदमी होने का दवा करते हैं और दूसरी तरफ ऐसा VVIP कल्चर का फायदा हासिल करते हैं, इस VVIP कल्चर के कारण जनता को कितनी समस्याएं झेलनी पड़ती हैं इसका अंदाज़ा लगाना शायद आसान नहीं है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here