बारिश और बादल फटने से कुल्लू जिला में भारी तबाही

0
84

कुल्लू जिला में बारिश और बादल फटने से भारी तबाही हुई है। कई लोग लापता हो चुके हैं। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है। कई स्थानों पर सड़क मार्ग बाढ़ की भेंट चढ़ चुके हैं। यही नहीं डेम को भी भारी क्षति पहुंची है।

बुधवार रात मलाणा नाला में बादल फट गया। बादल फटने के बाद नाले का जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया कि मलाणा डेम क्षतिग्रस्त हो गया। कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। बादल फटने से बढ़े पार्वती के जलस्तर के कारण करोड़ों रुपए की लागत से बनी शॉट सब्जी मंडी देखते ही देखते नदी में समा गई।

श्रीखंड महादेव के रास्ते में भी बादल फटने की सूचना है यह भी बताया जा रहा है की करीब एक दर्जन लोग लापता हो गए हैं। कुल्लू मनाली सड़क मार्ग पर कई स्थानों पर सड़क मार्ग तबाह हो गए। वाहनों की आवाजाही रुक गई है। जगह जगह सड़क मार्ग नदी की तरफ टूटकर बह गए हैं।

बारिश और बाढ़ के कारण तीर्थन नदी का जलस्तर भी बहुत अधिक बढ़ गया है। सैंज में बाढ़ के कारण काफी नुकसान होने की सूचना मिल रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here