मेडीकल के छात्रों को क्लीनीकल एप्लीकेशन का प्रशिक्षण देने के लिए क्लीनीकल रेडीनेस कोर्स

0
126

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कालिज के एनेसथीसियालोजी विभाग ने इंटरनेशनल एमरजेंसी आर्गानाइजेशन के सहयोग से कोविड-19 के रोगियों की उचित देख-भाल के संबंध में मेडीकल के छात्रों को क्लीनीकल एप्लीकेशन का प्रशिक्षण देने के लिए क्लीनीकल रेडीनेस कोर्स का आयोजन किया। यह कोर्स इंटरनेशन फेडरेशन आॅफ  एमरजेंसी मेडीसिन (यू0के0) से मान्यता प्राप्त है।
इस अवसर पर अमुवि कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सीनियर एवं जूनियर डाक्टरों के लिए यह प्रशिक्षण बहुत लाभकारी है क्यों कि उन्हें विषय के नये ज्ञान से परिचित होने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कोर्स के प्रतिभागियों को बधाई दी।
फैकल्टी आफ मेडीसिन के डीन प्रोफेसर आर माहेश्वरी ने कहा कि कोविड-19 सभी के लिए चिंता का विषय है परन्तु चिकित्सकों और विशेषज्ञों के लिए इन प्रशिक्षण कोर्सो के माध्यम से नया क्लीनीकल ज्ञान अर्जित करना अति आवश्यक है।
कोर्स के आर्गानाइजिंग चैयरमैन तथा विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एस मुईद अहमद ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया जब कि आयेाजन सचिव डा0 अबु नदीम और सह-आयोजन सचिव डा0 मुअज्जम हसन ने कोर्स की विशेषताओं तथा आनलाइन सर्टीफिकेशन के विषय में जानकारी दी।
प्रिंसपिल प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी ने धन्यवाद ज्ञापित किया जब कि डा0 शहाना अली ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कोर्स में देश के विभिन्न क्षेत्रों से 128 डाक्टरों तथा अमरीका से एक स्वास्थय विशेषज्ञ ने भाग लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here