स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत गांव में जागरूकता रैली का आयोजन

0
100

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नवादा जिले के कौआकोल प्रखण्ड के सरौनी गांव में शुक्रवार को जागरूकता रैली एवं साफ सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नेहरू युवा केन्द्र के प्रखण्ड समन्वयक पंकज विश्वकर्मा ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र नवादा के जिला युवा अधिकारी ईशा गुप्ता के निर्देश पर युवाओं की टोली ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सरौनी गांव स्थित सामुदायिक भवन से होते हुए विभिन्न टोलों से आँगनबाड़ी केंद्र तक श्रमदान से सफाई अभियान एवं जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति संदेश दिया गया।

उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र की ओर से श्रम दान कर युवाओं व समुदाय में सामूहिक प्रयास से सेवा की भावना जागृत करने का संदेश दिया गया। स्वयंसेवकों ने कई स्थानों से प्लास्टिक और कचड़ा एकत्रित कर सफाई की तथा झाड़ू लगा कर पूरे गॉंव को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। वहीं गाँव के सक्रिय युवा मंडल ने भी अपने-अपने गाँव में 2 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान चला कर स्वच्छता का संदेश आमजन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here