नगर मे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गयाः-देवांशी दीक्षित

0
193

अवधनामा संवाददाता

हरदोई अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कुरसठ देवांशी दीक्षित ने बताया है कि शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम मे आज नायब तहसीलदार ज्योति वर्मा द्वारा नगर पंचयात कुरसठ मे वार्ड संख्या 02, 06, 09, 10(सुभाष नगर, गांधी नगर, पंत नगर,राजेंद्र नगर) मे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया जिसमे सड़क किनारे कचरा फेकने वालों तथा सड़क पर जानवर बांधने वालों के खूंटे तोड़ कर नोटिस निर्गत करते हुए 02 लोगों पर जुर्माना किया गया तथा भविष्य मे कचरा फेके जाने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गयी। निरीक्षण के दौरान कोई निराश्रित गोवंश घूमता हुआ नहीं पाया गया। इस दौरान नगर मे संचालित अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया गया जिसमे व्यस्थाएँ संतोष जनक पायी गयी। गौशाला मे कार्यरत कार्मिकों तथा सफाई नायक को नालों और नालियों की सफाई के प्रति सजग रहने को निर्देशित किया गया।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here