नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा, सोनभद्र में स्वच्छता जन जागृति दिवस का आयोजन किया गया

0
167

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो दिनांक 13 दिसम्बर, 2023 को कार्यालय नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा, सोनभद्र में स्वच्छता जन जागृति दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समस्त सभासदगण एवं स्वच्छता ब्रांडएंबेसडर ,जनप्रतिनिधियों एवं वार्ड के स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्य एवं जन सामान्य को आमंत्रित कर टी-शर्ट ,टोपी व बैच दिया गया तथा स्वच्छ भारत मिशन के प्रति अपनी संपूर्ण सहभागिता प्रदान करने हेतु अभिप्रेरित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत श्रीमती मीरा देवी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत श्री अमित कुमार सरोज, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री ओम प्रकाश यादव, सभासदगण श्री सूरज चन्द्रवंशी, श्रीमती उषा देवी, श्री रूपेश कुमार, श्री हिमांशु खत्री, श्रीमती पूनम देवी, श्री अजय सिंह, श्री विशाल सिंह, श्री अशफाक कुरैशी, श्रीमती आरती देवी व नगर पंचायत कर्मचारी सफाई सुपरवाइजर श्री शीतला प्रसाद इत्यादी लोगों के उपस्थिति में वृहद प्रचार प्रसार के माध्यम से स्वच्छता जन जागृति दिवस की रैली वार्ड के स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के साथ निकाली गयी। रैली नगर स्थित नव ज्योति विद्यालय चुर्क में पहुँचा एवं विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here