चिन्हित स्थानों की साफ-सफाई के लिए एनसीएल में चल रहा स्वच्छता अभियान 2.0

0
38

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) में भारत सरकार के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2022 तक विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 चल रहा है । इस अभियान के तहत चिन्हित स्थानों की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण, स्वच्छता जागरूकता, स्क्रैप प्रबंधन तथा अलग अलग क्षेत्रों में विभिन्न मामलों का निस्तारण जैसे कार्य प्रमुखता से किए जा रहे हैं । एनसीएल में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत की गयी थी।
चिन्हित स्थानों पर स्वच्छता व सौंदर्यीकरण का चल रहा कार्य
एनसीएल में इस विशेष अभियान के तहत सभी परियोजनाओं के कार्यालयों, खदानों व कार्यशालाओं में अनेक स्थानों को चिन्हित किया गया है जिनकी व्यापक स्तर  पर साफ सफाई चल रही है । इसके साथ ही पार्कों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, आवासीय परिसरों, अस्पतालों व विद्यालयों में भी स्वच्छता अभियान चल रहा है।
इसके तहत खदानों में वर्कशॉप व स्टोर से स्क्रैप के निपटान, भवनों के पीछे व आस पास की साफ सफाई, सुरक्षा कैंप का पुनरोद्धार, क्लब,गेस्ट हाउस, कैंटीन,रेस्ट शेल्टर, वर्क शॉप, टाइम ऑफिस, तथा अन्य कार्यालयीन व आवासीय भवनों का पुनरोद्धार व सौंदर्यीकरण जैसे अनेक कार्य कराये जा रहे हैं । चिन्हित स्थानों के पहले की स्थिति व कार्य होने के बाद की तस्वीरें लेकर तुलनात्मक अध्ययन किया जा रहा है जिससे भविष्य में और भी बेहतर तरीके से कार्य किया जा सके ।
गौरतलब है कि हाल ही में 16 से  30 जून 2022 तक एनसीएल ने माननीय कोयला मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया था जिसमें  परिसर को प्लास्टिक से मुक्त रखने, अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, कार्यस्थल पर सामग्री के सही रखरखाव, चुने हुए स्थानों का सौंदर्यीकरण, श्रमदान, सफाई अभियान तथा आस पास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की दिशा में अनेक कार्य प्रमुखता से किए गए थे ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here