अवधनामा संवाददाता
कुमारगंज -अयोध्या। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई – 2 के छात्र- छात्राओं द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम बवां में किया जा रहा है। एनएसएस के शिविर में कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह भी पहुंचे। कुलपति ने कहा कि युवाओं में चरित्र एवं व्यक्तित्व का विकास इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ रखें। साफ सफाई से इंसान का तन एवं मन दोनों स्वस्थ रहता है। कुलपति ने किसानों से अपील किया कि वे केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं।
कार्यक्रम समन्वयक डा. डी नियोगी ने बताया कि छात्र-छात्राओ द्वारा स्वच्छता अभियान, मतदान जागरुकता, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, पशुओं में देखभाल एंव बीमारियों से बचाव, केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी जा रही है। कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अधिष्ठाता डॉ. डी. के. द्विवेदी, कुलपति के सचिव डॉ जसवंत सिंह, डा. देव नारायण, डॉ अजीत वर्मा, पंकज सिंह व आसपास के स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।