अवधनामा संवाददाता
66.43 करोड़ से बन रहा अटल आवासीय विद्यालय
31 मार्च 2023 में बनकर तैयार हो जाएगा अटल आवासीय विद्यालय
अयोध्या। योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल गरीबों को मिले अच्छी शिक्षा के तहत अटल आवासीय विद्यालय में इस सत्र से पढ़ाई शुरू हो इसके लिए योगी सरकार ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है। योगी सरकार की योजना है अटल आवासीय विद्यालयों में गरीब व अनाथ बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए श्रम विभाग द्वारा रुदौली के अमराई गांव में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है। इस विद्यालय पर करीब 66.43 करोड़ की लागत आएगी।इसका निर्माण कार्य जून 2021 में शुरू हुआ था और इसके निर्माण की कार्य अवधि जून 2022 तय की गई थी। जमीन विवाद के चलते कार्य में विलंब हुआ। अब इसका निर्माण तेजी से चल रहा है।इस विद्यालय में कक्षा-6 से 12 तक के विद्यार्थी अध्ययन करेंगे। इनका चयन काउंसिलिंग के आधार पर होगा। इस योजना का लाभ श्रमिक विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा।उम्मीद है कि नए शिक्षा सत्र 2023 में विद्यालय में छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रदेश के 18 मंडलों में श्रमिक विभाग में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है।इसके अंतर्गत अयोध्या के रुदौली तहसील क्षेत्र के अमराई गांव में इस विद्यालय का निर्माण हो रहा है। विद्यालय में भवन के साथ कक्षा-6 से 12 तक के छात्रों के अध्ययन के लिए क्लास, कैंटीन, मेस ब्लॉक के साथ टाइप वन स्टाफ रेजिडेंस, टाइप टू क्लर्क रेजिडेंस व टाइप थ्री टीचर व प्रधानाचार्य रेजिडेंस का निर्माण तेज गति से चल रहा है ।
अटल आवासीय विद्यालय योजना का उद्देश्य गरीब व अनाथ बच्चों को शिक्षा प्रदान
अटल आवासीय विद्यालय योजना का उद्देश्य राज्य के गरीब व अनाथ बच्चों को शिक्षा प्रदान करवाना है। योजना के अंतर्गत जिन श्रमिक परिवारों का श्रम विभाग में पंजीकरण है उन्हें योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। विद्यालयों में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ गेम्स के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाया जाएगा।छात्र अपनी पसंद के खेलों में भाग ले सकेंगे। इसमें छात्रों का चयन काउंसिलिंग के आधार पर किया जाएगा। यहां सीबीएसई और आईसीएसई पैटर्न के आधार पर शिक्षा प्रदान की जाएगी।इस विद्यालय के संचालन की पूरी जिम्मेदारी श्रम विभाग को सौंपी गई है। विद्यालयों में अध्यापकों, प्रधानाचार्य, अन्य स्टाफ की नियुक्तियां भी विभाग द्वारा की जाएगी।साथ उनके वेतन, बिल्डिंग की रखरखाव, छात्रों के भोजन, कपड़े, कॉपी-किताब की व्यवस्था भी उन्हीं के जिम्मे होगी।
यह सुविधाएं होंगी मौजूद
निशुल्क शिक्षा, रहने एवं खाने की सुविधा,स्वच्छ पेयजल की सुविधा,खेलकूद एवं मनोरंजन से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधाएं,स्कूल ड्रेस एवं बच्चों की पढ़ाई से संबंधी सभी प्रकार की सुविधाएं अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण मे तेजी आई है, उम्मीद है कि इस वर्ष के मार्च माह तक सभी कार्य पूर्ण हो जाएगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी अरविंद सिंह यादव ने बताया कि अटल आवासीय स्कूल के लगभग सारे कार्य पूर्ण हो चुके हैं यह प्रोजेक्ट की लागत 66.43 करोड़ रुपए की है यह कार्य 14 जून 2021 से शुरू किया गया था और काम करने का लक्ष्य 13 सितंबर 2022 रखा गया था लेकिन कुछ कारणों से यह कार्य पूर्ण नहीं हो सका अब यह कार्य 31 मार्च 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा विद्यालय का क्षेत्रफल 13.30 एकड़ जमीन में बन रहा है टोटल कार्य 96% पूर्ण हो चुका है ।अटल आवासीय विद्यालय में लगभग एक हजार बच्चे एक साथ पढ़ाई कर सकते हैं।