लखनऊ में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, अंधाधुंध फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली; गिरफ्तार

0
140

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। बिना नंबर प्लेट की कार से जा रहे बदमाशों की पुलिस ने पहले घेराबंदी की तो हिस्ट्रीशीटर ने फायर खोल दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की और हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान आरोपित नितिन कुंडी के पैर में गोली लगी है।

लखनऊ। हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी और उसके साथी ने रविवार देर रात विधि छात्र सतपाल की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। बुधवार सुबह चिनहट में दयाल फार्म के पीछे हिस्ट्रीशीटर नितिन और उसके साथी से चिनहट पुलिस की मुठभेड़ हो गई।

मुठभेड़ में नितिन कुंडी के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। घायल नितिन को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि नितिन चिनहट का रहने वाला है।

कार पर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग

रविवार देर रात सतपाल और उसके दो साथी कार से लौट रहे थे। इस बीच नितिन ने मटियारी रोड पर ताबड़तोड़ उसकी कार पर फायरिंग की थी। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी थी। कार में छेद हो गए थे। रविवार सुबह नितिन और उसका साथी बिना नंबर की कार से जा रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोकने का प्रयास किया।

पुलिस ने दयाल फार्म के पास घेराबंदी की तो कार सवार दोनों लोग भागने लगे। पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक घायल हो गया। घायल की पहचान नितिन के रूप में हुई। रविवार को हुई फायरिंग के बाद भागते हुए नितिन ही सीसी फुटेज में दिखा था। मौके से पिस्टल भी बरामद हुई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here