Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurबार एसोशियेशन निर्वाचन को लेकर घमासान शुरू

बार एसोशियेशन निर्वाचन को लेकर घमासान शुरू

नामाकंन पत्र वापसी के बाद आज होगी जांच व आपत्ति निस्तारण अंतिम सूची का प्रकाश भी आज
 
जिला बार भवन में जिला बार एसोसिऐशन के वार्षिक चुनाव 2024-2025 की नामांकन वापसी की प्रक्रिया सम्पन्न हुयी। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रकाशनारायण देवलिया एड. ने बताया कि नामांकन वापसी के पश्चात अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता नेमिकुमार जैन एड., राजेश कुमार देवलिया एड., सुभाषचंद्र जैन एड., हरीराम राजपूत एड., वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद रतिराम कुशवाहा एड., सुधीर कुमार श्रीवास्तव एड., उपाध्यक्ष (दो पद) अंतिम कुमार जैन एड., प्रमोद कुमार श्रीवास्तव एड., रामअवतार राय एड., उपाध्यक्ष (एक पद) अर्जुन कुशवाहा एड., कमलेश सिंह लोधी एड., गुरूवेन्द्र सिंह चौहान एड., धर्मेन्द्र कुमार एड., पंकज शर्मा एड., महासचिव पद भगवत प्रसाद पाठक एड., संतोष सिंह यादव एड., शम्भूदयाल शर्मा एड., हरीकृष्ण शुक्ला एड., हरीश कुमार अग्रवाल एड., कोषाध्यक्ष पद कमलेश कुमार गुप्ता एड., विवेक कुमार श्रीवास्तव एड., रामकुमार वैष्णो एड., सहसचिव प्रशासन अमित रिछारिया एड., सहसचिव पुस्तकालय छोटेलाल कुशवाहा एड., सहसचिव प्रकाशन अखिलेश कुमार शर्मा एड., प्रशासनिक परिषद सदस्य (15 वर्षों से अधिक) कैलाश नारायण पुरोहित एड., देवेन्द्र कुमार शर्मा एड., प्रदीप कुमार अगरिया एड., रामगोपाल एड., वीरेश कुमार चौबे एड., शेख सिकन्दर एड., प्रशासनिक परिषद सदस्य (15 वर्ष से कम), अमित ग्वाला एड., लोकेश कुमार एड., प्रमोद कुमार नामदेव एड., प्रवेश कुमार शर्मा एड., प्रसन्न कुमार कौशिक एड., पुष्पेन्द्र गोस्वामी एड., प्रहलाद सिंह एड., रविकांत श्रीवास एड., हरनाम सिंह कुशवाहा एड. निर्वाचन के लिए शेष हैं। 22 नवम्बर 2024 को जांच व आपत्ति निस्तारण के पश्चात अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। जिन पदों पर प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापसी की गयी है उनमें अध्यक्ष पद से अशोक कुमार खत्री एड. ने, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद से प्रमोद कुमार श्रीवास्तव एड. ने, उपाध्यक्ष दो पद वीरेश कुमार चौबे एड. ने, कोषाध्यक्ष पद से विजय कुमार सिंह एड. ने सहसचिव प्रकाशन से अभिषेक कुमार उपाध्याय एड. व आशीष कुमार शर्मा एड. ने, प्रशासनिक परिषद सदस्य (15 वर्ष से अधिक की श्रेणी वाले) अखिलेश कुमार शर्मा एड. व भागीरथ कुशवाहा एड. ने, प्रशासनिक परिषद सदस्य (15 वर्ष से कम की श्रेणी वाले) राहुल शुक्ला एड. ने अपना नामांकन पत्र वापस लिए। नामांकन वापसी प्रक्रिया एल्डर्स कमैटी एवं मुख्य चुनाव अधिकारी एवं सहचुनाव अधिकारियों द्वारा सम्पन्न करायी गयी।
फोटो-पी5
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular