सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ का आदेश, सुप्रीम कोर्ट की बेंच में ऑटोमेटिक सूचीबद्ध होंगे नए मामले

0
36

नई दिल्ली। देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ नए मामलों को सूचीबद्ध करने को लेकर अहम फैसला लिया है। सीजेआई ने कहा कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को नए केसों को बेंच के सामने सुनवाई के लिए ऑटोमेटिक सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है।
बता दें कि डीवाई चंद्रचूड़ जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस जेबी पारदीवाला के साथ बेंच में बैठे थे। सीजेआई ने कहा कि नए मामलों को सुनवाई के लिए ऑटोमेटिक ही सूचीबद्ध किया जाएगा।
स्वचालित तारीख, स्वचालित लिस्ट होगी- सीजेआई
सीजेआई ने कहा, मैंने सोमवार, मंगलवार और बुधवार तक पंजीकृत सभी मामलों को अगले सोमवार तक सूचीबद्ध करने के लिए निर्देश दिया है। इसलिए, एक स्वचालित तारीख दी जाएगी। एक स्वचालित लिस्ट होगी। सीजेआई ने कहा कि अगर किसी को अति आवश्यकता है तो हम यहां उल्लेख करने के लिए हैं। नहीं तो हम इन निर्देशों का हल करने में सक्षम होंगे। सीजेआई ने ये निर्देश तब दिया जब कुछ वकील मामलों को तत्काल सूचीबद्ध कराने के लिए कतार में थे।
देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश हैं डीवाई चंद्रचूड़
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इसी बुधवार को देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली है। जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर, 2024 तक इस पद पर रहेंगे। उन्होंने जस्टिस उदय उमेश ललित की जगह ली है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here