अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। नागरिक सुरक्षा विभाग के 60वें स्थापना दिवस पर सभी वार्डनों ने भूकम्प आपदा से बचाव का प्रदर्शन किया और बच्चों को आपदा से बचाव के टिप्स दिये।
नागरिक सुरक्षा विभाग के स्थापना दिवस के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रमों के अंर्तगत आज जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार उपनियंत्रक कश्मीर सिंह एवं चीफ वार्डन राजेश जैन के सानिध्य में आज प्रात 10.00 बजे स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल आली की चुंगी इंदिरा चौक पर भूकंप आपदा से बचाव का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में दोंनो प्रभाग के समस्त वार्डेनो ने अनिवार्य रूप से प्रतिभाग किया। इस मौके पर आग को रोकने के लिए व ऊपरी मंजिल पर कोई भी हादसा होने पर ऊपर से किस तरह कैजुअल्टी को उतारा जाता है, ये स्कूली बच्चों को डेमोस्ट्रेशन करके बताया। इसके अलावा यदि भूकम्प आता है तो किस तरह सेल्टर लिया जाता है, उससे बचाव के टिप्स भी दिये। इस मौके पर स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक मौ.उस्मान का पूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर मुख्य वार्डन राजेश जैन, उप नियन्त्रक कश्मीर सिंह, उप सहायक नियन्त्रक दिनेश कुमार, डिप्टी चीफ वार्डन मोहम्मद आलम, स्टॉफ ऑफिसर मौ.यूनुस, दीपक गुप्ता, अशोक सैनी, प्रभागीय वार्डन राकेश जैन, एमपी सिंह चावला, उप प्रभागीय वार्डन मौ.वसीम अख्तर, मोहम्मद आबाद, अर्चना रानी, देवी चंद धीमान, जगजीवन सिंह राठौर, पवन सिंघल, दीपक सिंह, मोहम्मद रहमान, सरफ़राज़ खान, शहज़ाद फसीउज़्ज़मा, धीरज जैन, विनय जैन, खालिद सिद्दीकी, सहीराम, कमाल अंसारी, शहज़ाद अहमद, रामाकांत, रियाज़ अली, मोहम्मद फ़ारूक़, शारिक नजम, आज़म, शाहबाज़ खान, डॉ.फरमान, गुलशन खान आदि मौजूद रहे।