अवधनामा संवाददाता
देवबंदः (Deoband) उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच के कार्यकर्ता मंच प्रदेश अध्यक्ष चैधरी ओमपाल सिंह के नेतृत्व में बारिश मे भीगते हुऐ उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहंा पर नगर की समस्याओं समाधान को लेकर चार सुत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि बरसात होेने पर नगर के चारो और पानी भर जाता है और गन्दा पानी लोगों के दुकान व घरों में भर जाता है जिसके निकासी का प्रबंध किया जाये, स्टेट हाईवे पर बना नगरपालिका द्वारा नीला गेट से शाहजी लाल होते हुऐ मेन बाजार तक की सडक की खुदाई करके पाईप डाले गये लेकिन उसकी मरम्मत न होने के कारण लोग गडढो में गिरकर घायल हो रहे है, सुभाष चैक से रेलवे स्टेशन तक की सडक पर बने गडढो की मरम्मत कराने एंव मित्तर सैन चैक से लेकर एचएवी इंटर कालेज तक सडक ट्रेक्टर ट्रालीयों द्वारा टूट जाने गयी को ठीक कराने की मांग की गई। इस दौरान लच्छीराम कश्यप, विनित कुमार, गुलशन पुण्डीर, स्नेहा टंडन, पवन गोस्वामी, अजय गर्ग, कृष्ण दत्त शर्मा, मुजफ्फर अली, हाजी मु0 हनीफ नरेन्द्र त्यागी, आदि सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।