नगर इकाई गंदगी हटाओ झाड़ू चलाओ 

0
86

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 1 से 11 तक  आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा पदयात्रा निकालकर नगर निकाय चुनाव का बिगुल फूंक परिवर्तन के लिए दुद्धी में झाड़ू चला कर नगर पंचायत की गंदगी साफ करने का मतदाताओं से आवाहन पदयात्रा में किया गया l हाथों में तिरंगा व तख्ती लिए “मोहल्ला क्लीनिक चाहिए तो आम आदमी पार्टी को लाएं “व “भ्रष्टाचार मुक्त हो शहर अपना आम आदमी पार्टी का यही है सपना ” आदि नारों को तख्ती लेकर नगर पंचायत दुद्धी में पदयात्रा मां काली मंदिर से पूरा नगर भ्रमण करते कचहरी रोड़, मुख्य मार्ग आदि में भ्रमण किया  l इस मौके पर आम आदमी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सुनील कुमार गौड़, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनोज कुमार, उपाध्यक्ष चंद्रदेव पाल,विधानसभा सचिव मंजूर खान, जिला महासचिव अंगूरी बानो सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे l
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here