Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeMarqueeशहर पश्चिमी विकास से कोसो दूर : तस्लीम उद्दीन

शहर पश्चिमी विकास से कोसो दूर : तस्लीम उद्दीन

City far away from western development: Taslim Uddin

अवधनामा संवाददाता 

प्रयागराज(Prayagraj) : आज उत्तर प्रदेश में केवल कांग्रेस ही जनता की आवाज बनी हुई  है बाकी  दल अपने अस्तित्व के लिए सोशल मीडिया पर ही सक्रीय हैं. उपर्युक्त बात करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एआईसीसी सदस्य तस्लीम उद्दीन  ने कहा कि  जैसे जैसे बीजेपी सरकार के दिन बीतते जा रहे हैं वैसे वैसे जनता की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं , प्रदेश की जनता ने पूरा मन बना लिया है कि अब बीजेपी को मौका नहीं देगी . आज मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है , नए नियम बना कर सरकार गरीबों और पिछड़ों का हक़ भी मारती जा रही है , अब जनता मौका नहीं देगी .
कांग्रेस नेता अनुसार  व्यापारी का कारोबार चौपट है और खर्चे कम नहीं हैं , सरकार की आज तक कोई ऐसी नीति नहीं बनी कि व्यापारियों को कोई सहूलियत मिली हो . छात्रों का भविष्य अन्धकार में है , किसान अपनी हालात पर बेहाल है , पेट्रोल और डीजल  की मंहगाई से जनता का जीना दुशवार हो गया है , लेकिन बीजेपी सरकार को आम आदमी से कोई लेना देना नहीं है .
कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी की सक्रियता पर कांग्रेस नेता तस्लीम उद्दीन ने  ने कहा कि प्रियका गाँधी हमेशा हम लोगों  की प्रेरणा श्रोत बनी हुई हैं और उनके नेतृत्व में कांग्रेस हर प्रदर्शन कर रही है चाहे वो मंहगाई का मुद्दा हो या बेरोजगारी का  . बीजेपी सरकार के दिन बीतने को हैं लेकिन आज तक कोई नया निर्माण नहीं हुआ .
शहर पश्चिमी से विधानसभा की तैयारी कर रहे तस्लीम उद्दीन  ने कहा की आज शहर पश्चिमी  की जनता तमाम तरह की परेशानियों से जूझ रही है लेकिन वर्तमान विधायक कैबिनेट मंत्री भी हैं लेकिन  आज सड़क और पानी की समस्या के साथ बेरोजगारी अहम् समस्या है . तस्लीम उद्दीन कई पंच वर्षीय से वरिष्ठ पार्षद हैं  और अपने क्षेत्र के लिए बहुत काम किया और प्रयागराज के गाँधी के नाम से फेमस हैं . तस्लीम उद्दीन के अनुसार अगर  पार्टी कहेगी तो वे चुनाव लड़ेंगे और जीत कर कांग्रेस का मुख्यमंत्री बनाएंगे .

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular