बूथ स्तर का मजबूत संगठन तैयार करेगी शहर काँग्रेस कमेटी

0
81
लखनऊ: (Lucknow) वार्ड संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत बैठक का आयोजन वार्ड शेखसराय पछिमी वार्ड प्रभारी इमरान अली  के नेतृत्व में आहूत की गई।
बैठक की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष सन्तोष भार्गव जी ने की बैठक को सम्बोधित करते हुवे भार्गव ने कहा प्रदेश नेतृत्व व अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रेयन्का गांधी जी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की न्याय पंचायतों व शहर के वार्डों में,
संगठन सर्जन के माध्य्म से ऐसे नोजवानो इछुक लोगों को राजनीति में जोड़ा जाये जिनकी विचार धारा मानव प्रेमी हो संगठन सर्जन के माध्य्म से लोगों को पंचायत चुनाव से लेकर वार्ड स्तर के चुनाव हेतु पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार करेगी व हर सम्भव मदद कार्यकर्ता की संघटन के माध्यम से की जायेगी।
श्री भार्गव ने नव नियुक्त वार्ड अध्यक्ष मो.अनवर व वार्ड अध्यक्ष   राम लाल राही जी का माला पहनाकर स्वागत किया।व उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी के उद्देश्य की शपथ दिलायी। संगठन सृजन बैठक में शहर काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अनुज सिंह चौहान,पुष्पेंद्र सिंह चौहान,धीरेश कश्यप जी वार्ड प्रभारी इमरान अली जी,सचिव पीयूष मिश्रा, नोमान अंसारी,इमरान अली,पीसीसी सदस्य एम.एल.पाण्डेय जी,श्रीश शुक्ला जी पूर्व अध्यक्ष सेवादल संजय सनी,जावेद अख्तर,बबलू,नावेद,मुनव्वर, नागराज,रमेश शर्मा,मो रफीक,बाबू लाल,रवि वाल्मीकि,मुजावर अली,शालिम,अशरफ,  छोटू,सोनू,अनुराग,राहुल, मुन्ना,कमलेश शुक्ला,अंकित कुमार,कार्तिकेय,अंशू, आदि साथी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here