शहर कांग्रेस कमेटी ने बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया सोनिया गांधी का जन्मदिन

0
174

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी .काँग्रेस मुख्यालय पर कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद श्रीमती सोनिया गांधी का जन्मदिन शहर कांग्रेस कमेटी ने केक काट कर बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रह्लाद पटेल ने कहा ष् सोनिया त्याग की मूर्ति हैं स जिनके परिवार में दो लोगों ने शहादत दी उन्होंने उस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगा दिया स प्रधानमंत्री का पद ठुकरा कर उन्होंने साबित कर दिया की उनके लिये पद नहीं बल्कि देश सेवा महत्वपूर्ण है ष् द्य पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ रवि शंकर त्रिवेदी ने कहा ष् आज जो सत्ता में पदों पर बैठे हैं उन्होंने सोनिया गांधी के ऊपर ना जाने कितने हल्के शब्दों का इस्तेमाल किया लेकिन वह आज भी देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं स हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत यह दर्शाती है कि कांग्रेस जनता के दिलों में राज करती है ष् इस अवसर पर शिव सहाय सिंहए रामकरण मिश्रा एराजेंद्र गुप्ताए रवी तिवारी एसंजय गोस्वामीए प्रेम वर्मा एके के मिश्राए रामकुमार वर्माए रामपाल शाक्यए शत्रुघ्न लाल वर्माए लतीफ आजमए दीपू मिश्राए अब्दुल रहीम एओम प्रकाश प्रजापति एमनीष सिंह शर्माएरवि गोस्वामी आदि कांग्रेसजन कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here