अवधनामा संवाददाता
पांवधोई किनारे के कूड़ाघरों को समाप्त करने की कार्ययोजना बनाएं: नगरायुक्त
सहारनपुर। (Saharanpur) नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने सहायक नगरायुक्त व सभी सफाई निरीक्षकों को महानगर में किये जा रहे सैनेटाइजेशन व सफाई व्यवस्था की माॅनीटरिंग करने और पांवधोई नदी किनारे के कूड़ाघरों को समाप्त करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आने वाला समय अधिक चुनौतीपूर्ण होगा। हमें हर चुनौती से निपटने को अपने को तैयार करना होगा। नगरायुक्त मंगलवार दोपहर को सफाई निरीक्षकों के साथ वर्चुअल संवाद कर रहे थे। इस दौरान नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुनाल जैन भी मौजूद रहे। बाद में महापौर संजीव वालिया ने भी सफाई निरीक्षकों से वर्चुअल संवाद करते हुए सफाई कर्मचारियों व सफाई निरीक्षकों के कार्य की सराहना की।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने मंगलवार दोपहर सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व सभी सफाई निरीक्षकों के साथ कोरोना से निपटने के लिए निगम द्वारा किये जा रहे प्रयासों तथा आगामी कार्ययोजना को लेकर वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सफाई निरीक्षक अपने अपने क्षेत्र में जाकर सफाई, चूना, मेलाथियान व ब्लीचिंग छिड़काव के संबंध में फीडबैक लें। उन्होंने सहायक नगरायुक्त को सैनेटाइजेशन व फाॅगिंग आदि कार्य की निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये भी सुनिश्चि किया जाए कि दोनों पालियों में काम हो रहा है या नहीं। उन्होंने कहा कि जिस वार्ड में भी सैनेटाइजेशन के लिए जाएं वहां के पार्षद को भी अवगत कराएं, और जो भी शिकायतें सफाई, सैनेटाइजेशन व फाॅगिंग आदि के संबंध में मिल रही है उनका तुरंत निस्तारण कराएं। किस वार्ड में कब फाॅगिंग व सैनेटाइजेशन कराया गया है इसका पूरा हिसाब किताब रखा जाए।
नगरायुक्त ने कहा कि संकट की इस घड़ी में महानगर का हर आदमी नगर निगम की ओर बड़ी उम्मीदों से देख रहा है। हमें अपनी सौ प्रतिशत कार्यक्षमता का प्रदर्शन करना है। उन्होंने कहा मई का महीना और अधिक चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन अपने जोश और काम से कोरोना को हरा कर यह साबित करना है कि हम असली कोरोना योद्धा हैं। हम पहले भी जनता की कसौटी पर खरे उतरे थे और उम्मीद है इस बार भी खरे उतरेंगे और प्रदेश में सहारनपुर निगम का परचम फहरायेंगे।
उन्होंने कूड़ा उठान और एमआरएफ सेंटरों पर किये जा रहे कार्य की भी निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गो पर कहीं कूड़ा दिखाई नही देनाा चाहिए। नगरायुक्त ने पांवधोई नदी किनारे के कूड़ाघरों को समाप्त करने के लिए भी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। बाद में मेयर संजीव वालिया ने भी उक्त सभी अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों से वर्चुअल संवाद किया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के कार्य की सराहना करते हुए उनके व उनके परिवारों के स्वस्थ रहने की कामना की। उन्होंने कहा कि सहारनपुर नगर निगम पूरे प्रदेश में पहले भी सफाई कर्मचारियों के कार्य से एक मिसाल बना था और इस बार भी कर्मचारियों के शानदार कार्य कौशल के कारण मिसाल बनेगा। वर्चुअल संवाद में उक्त अधिकारियों के अलावा मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर, अमरीश, सुधाकर, मनोज कुमार, नीरज, आनंद कुमार, प्रकाश चंद व आशीष धौलाखंडी आदि मौजूद रहे।