मार्च में होगी लांच सिट्रोन (Citroen) ने भारत में पेश की पहली कार सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस (C5 Aircross )

0
196

नई दिल्ली।  (New Delhi) सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross): फ्रांस (France)  की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोन  (Citroen)  ने भारत (India) में अपनी पहली कार Citroen C5 को पेश कर दिया है। कंपनी की यह कार जल्द ही लांच के बाद भारतीय बाज़ार में फर्राटा भरते हुए नज़र आएगी। फ्रंसीसी  (French )वाहन निर्माता कंपनी अपनी इस दमदार कार के साथ घरेलू (Household)  बाजार में एक मजबूत असर डालने की तैयारी कर रही है। PSA Groupe की यह एसयूवी  (SUV ) बेहद ही आकर्षक लुक वाली है। इस कार की खास बात यह है इसमें तकरीबन 90 फीसदी तक लोकल कंपोनेंट्स (Local components) का इस्तेमाल किया है, ताकि इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके।

कंपनी ने खोला ला मैसन शोरूम: ( Citroen) ने हाल ही में अपने (La Maison concept) पर आधारित देश भर में 10 प्रीमियम शोरूम के साथ अपनी भारतीय पारी की शुरुआत करने की घोषणा की थी। हाल ही में इसी सिलसिले में कंपनी ने इस कांसेप्ट पर आधारित अपना पहला शोरूम अहमदाबाद (Ahmedabad) में खोला है। कंपनी का लक्ष्य है कि मार्च  (March ) से पहले मुंबई, (Mumbai)  दिल्ली,  (Delhi) गुरुग्राम, (Gurugram ) कोलकाता,(Kolkata) चेन्नई  (Chennai ) और बैंगलूरू (Bangalore)  में भी अपने ‘ला मैसन’ डीलरशिप (‘La Maison’ dealership) की ओपनिंग करेगी। ला मैसन  (La maison ) का मतलब हिंदी में अपना घर होता है।

कंपनी के इस कांसेप्ट के शोरूम ग्राहकों  (Customers ) को आकर्षण का केंद्र बनेंगे। हाल ही में सिट्रोन ( Citroen)  इंडिया  (India) ने नई सिट्रोन सी5 एयरक्रॉस  (Citroen C5 Aircross) का एक टीवीसी  (Tvc ) जारी किया है। बता दें कंपनी ने हाल ही में अपनी इस पहली एसयूवी  (SUV) का प्रोडक्शन तमिलनाडु (Tamil Nadu)  के थिरूवेल्लूर  (Thiruvallur ) स्थित प्लांट से शुरु किया है।खास फीचर्स के साथ आएगी कार: सिट्रोन सी 5 (Citroen C5 ) का लुक काफी हद तक आपको इसके ग्लोबल मॉडल की याद दिलाएगा, इंटीररिय की बात करें तो फ्रांसीसी  ( french) कार निर्माता ने सी5 एयरक्रॉस (C5 Aircross) में 8 इंच का टच स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है, जो कि एप्पल कार प्ले  (Apple Car Play ) और एंड्रॉयड (Android) ऑटो के साथ कंपैटिबल होगा। इसमें डुअल टोन डैशबोर्ड फिनिश भी देखने को मिलेगी जो इसके लुक को स्पोर्टी टच देती है। इसके अलावा कार में पैनारोमिक सनरूफ,  (Panaromic sunroof ) 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,  (Digital instrument cluster),ग्रिप कंट्रोल सिस्टम, (Grip control system )ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, (Blind spot monitoring ) डुअल टोन 18-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, (Diamond Cut Alloy Wheel )ड्राइवर सीट मसाजर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here