गोरखपुर। अग्रणी फ्रेंच ऑटोमेकर, सिट्रोएन ने नेटवर्क का विस्तार करने की महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है, जिसके अंतर्गत 2024 के अंत तक इसके नेटवर्क में 200 सेल्स एवं सर्विस टचप्वाईंट्स स्थापित किए जाएंगे। इस परिवर्तनकारी अभियान से देश में विस्तृत और बढ़ते हुए ग्राहक वर्ग को सिट्रोएन ब्रांड का अतुलनीय अनुभव प्रदान करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन होता है।शहरी, अर्द्धशहरी और ग्रामीण इलाकों में इन नई डीलरशिप्स के शुरू हो जाने के बाद सिट्रोएन का नेटवर्क 400 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 200 से ज्यादा जगहों तक पहुँच जाएगा, जो वर्तमान में 58 जगहों पर हैं। इस विस्तार योजना का उद्देश्य ग्राहकों के करीब अपनी पहुँच स्थापित करना और उन्हें सिट्रोएन ब्रांड का अतुलनीय अनुभव प्रदान करना है। ये डीलरशिप विभिन्न तरह के बाजारों के अनुरूप निर्मित अनुकूलित इनोवेटिव और स्मार्ट रिटेल फॉर्मेट का अनुभव प्रदान करेंगी।नेटवर्क के इस विस्तार के बारे में सिट्रोएन इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर, शिशिर मिश्रा ने कहा, ‘‘हम टियर 1/टियर 2 शहरों के अलावा अन्य जगहों पर भी अपना विस्तार करके सिट्रोएन का अनुभव ग्राहकों तक आसानी से पहुँचाना चाहते हैं। इस बार हम टियर 3 और टियर 4 शहरों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जो टियर 1 और टियर 2 शहरों के नज़दीक हों, और वृद्धि की संभावनाएं प्रदर्शित करते हों। इन बाजारों में ऐसा ग्राहक वर्ग बढ़ रहा है, जो आसानी से उपलब्ध एवं ज्यादा गुणवत्तापूर्ण उत्पाद व सेवाएं प्राप्त करना चाहता हो। इन क्षेत्रों में निवेश करके हमारा उद्देश्य न केवल इन छोटे शहरी केंद्रों में बढ़ते हुए अवसरों का लाभ उठाना है, बल्कि इनके सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान भी देना है, ताकि इन विभिन्न भौगोलिक क्षेत्रों में समृद्धि और समावेशिता आ सके।’’
इससे पहले इस साल स्टेलैंटिस ने अपने सिट्रोएन ब्रांड के अंतर्गत भारत में 2,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश की घोषणा की थी, जिससे भारत में सिट्रोएन की वृद्धि के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। सिट्रोएन ब्रांड इनोवेशन लाकर जैसे-जैसे विस्तार कर रहा है, वैसे-वैसे यह ब्रांड ग्राहकों तक पहुँचने और परिवर्तन लाने तथा अपने उत्पाद एवं सेवाएं हर किसी तक पहुँचाने के अपने उद्देश्य की ओर अडिगता से बढ़ रहा है।
सिट्रोएन ने साल के अंत तक 200 टचप्वाईंट्स तक पहुँचने के लिए नेटवर्क विस्तार कार्यक्रम पेश किया
Also read