हमीरपुर। कस्बा सरीला के कई दर्जन नागरिकों ने आए दिन शराब ठेके के पास हो रहे शराबियों से विवादों के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी सरीला को शिकायती पत्र देकर ठेका देशी शराब नंबर 1 मुहल्ले से हटाकर अन्य जगह स्थानान्तरित करने की मांग की है।
कस्बा सरीला निवासीया पूनम, पार्वती, रामदेवी ,हंस कुमारी, राजा, नीता, सुमन साहू, केश रानी सहित दर्जनों महिलाओ ने उप जिलाधिकारी सरीला को दिए शिकायत पत्र में बताया कि देशी शराब ठेका नंबर 1 के पास महिलाए तालाब जाती है आसपास बैंक, रविदास मंदिर सहित कई प्रतिष्ठान है जिसमें ठेका के पास आए दिन शराबियों द्वारा उत्पात मचाया जाता है।
जिससे महिलाओ बच्चों के साथ स्थानीय मुहल्ले के लोगों को विवादों और शराबियों से समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए जनहित को देखते हुए ठेका को अन्य जगह स्थानान्तरित करवाया जाए स्थानीय लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर जमकर ठेका के विरोध में पहले नारेबाजी की और तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी सरीला को शिकायत की हालांकि उप जिलाधिकारी सरीला ने कहा कि उन्होंने विभाग को समस्या से अवगत करवा दिया है विभाग से कहा गया है जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा और ठेका को अनयंत्र स्थानान्तरित करवा दिया जाएगा।
Also read