सर्किल रेट बढ़ने की सम्भावना पर मुरादाबाद में बीते वर्ष अगस्त की अपेक्षा इस बार 391 बैनामे हुए अधिक

0
110

सर्किल रेट बढ़ने की सम्भावना को देखते हुए जिले में लोगों ने धड़ाधड़ बैनामे कराए। इस बार अगस्त माह तक पिछले वर्ष की तुलना में 391 अधिक बैनामे हुए हैं। इसी कारण 2024 में अचानक राजस्व में बढ़ोत्तरी हुई।

बीते 1 सितम्बर से नए सर्किल रेट जारी होने के बाद बैनामों में कमी आई है। इस बार शहरी इलाकों में सर्किल रेट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। एआईजी स्टॉप अनिल सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की नई सिटी स्थापित होने वाली है। एमडीए किसानों की जमीन के बैनामा कराएगी। इस कारण बैनामे की संख्या में आगे भी बढ़ोत्तरी होने की सम्भावना है।

राजस्व विभाग के अनुसार 2023 में अगस्त माह में कुल 4,471 बैनामे करवाए गए थे। वहीं इस बार अगस्त में बैनामों की संख्या बढ़कर 4,862 पहुंच गई। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सर्किल रेट का प्रस्ताव तैयार होने पर सम्भावना जताई जा रही थी कि शहर का सर्किल रेट बढ़ेगा। इसी कारण अगस्त माह में बैनामाें की संख्या बढ़ गई। इसमें सबसे अधिक बैनामे प्रापर्टी डीलरों ने कराए थे। सितम्बर माह में नए सर्किल रेट बढ़ने थे, लेकिन जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने समीक्षा के बाद महानगर के सर्किल रेट नहीं बढ़ाने का निर्णय ले लिया। इससे प्रापर्टी डीलरों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में 5 से 10 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ाया। नए सर्किल रेट जारी होने के बाद बैनामों में कमी आई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here